Paris Olympics 2024: पड़ोसी मुल्क के रेस्टोरेंट का खाकर खाना, भारतीय शूटर्स लगा रहे हैं निशाना

भारतीय निशानेबाज शेटराउ में पड़ोसी मुल्क के रेस्टोरेंट में भारतीय खाने का लुत्फ उठाकर पदकों पर निशाना लगा रहे हैं। जानिए कौन से और किस देश के मालिकों के हैं वो रेस्टोरेंट?

Bombay and Taj Mahal restaurant

फ्रांस के शेटराउ स्थित बॉम्बे और ताज महल रेस्टोरेंट

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • भारतीय निशानेबाज खा रहे है ंखेल गांव से बाहर खाना
  • पड़ोसी मुल्कों के रेस्टोरेंट आए हैं पसंद
  • घर के बाहर उठा रहे हैं घर जैसे खाने का मजा

शेटराउ: फ्रांस के शहर शेटराउ की सड़कें आजकल भारत में होने का अहसास दिलाती हैं क्योंकि यहां ‘ताज महल’ और ‘बॉम्बे’ जैसे रेस्तरां के दस्तरखान से भारतीय पकवानों की खुशबू हवाओं को महका रही है। पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी स्पर्धा के केंद्र इस शहर में दोहरी पदक विजेता मनु भाकर समेत कई भारतीय निशानेबाज खेलगांव के औसत खाने से बचते हुए यहां भारतीय व्यंजनों का स्वाद चख चुके हैं।

निशानेबाजों ने की है खेल गांव के खाने की शिकायत

निशानेबाजों को यह कहते सुना जा चुका है कि खेलगांव का खाना बहुत ही खराब है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के आतिफ नोमान ‘ ताजमहल’ रेस्त्रां के सह मालिक हैं। उन्होंने कहा,'मैंने मनु भाकर को टीवी पर देखा जिन्होंने भारत के लिये दो पदक जीते हैं। मैं तुरंत पहचान गया क्योंकि वह यहां खाना खाने आईं थीं।'रेस्त्रां में बजते बॉलीवुड गानों के बीच उन्होंने कहा,'भारतीय खिलाड़ी मटर पनीर, दाल मखनी, पालक पनीर, सादा नान ही आर्डर करते हैं। वे सभी समूह में आते हैं और शाकाहारी ही खाते हैं।'

ताज महल रेस्टोरेंट के हैं बांग्लादेशी-पाकिस्तानी मालिक

यह रेस्त्रां बांग्लादेश के सिलहट के रहने वाले नाजिमुद्दीन ने चार साल पहले खोला था जो भारतीयों के बीच काफी लोकप्रिय है। इससे 300 मीटर की दूरी पर दूसरा रेस्त्रां ‘बॉम्बे’ है जो 38 साल पुराना है। रेस्त्रां के मैनेजर अफगानिस्तान के मोहम्मद हमजा ने कहा,'पहली बार इतने सारे भारतीय यहां खाने आ रहे हैं और उन्हें पसंद आ रहा है। हम उनके अनुभव को और अच्छा बनाने के लिये एक व्यंजन मुफ्त दे रहे हैं। भारतीय दाल , रोटी, सब्जी जैसी बिना मसाले की शाकाहारी चीजें आर्डर करते हैं ।उन्होंने हमें ओलंपिक पिन जैसे मोमेंटो दिये हैं । हम इन यादों को सहेजकर रखेंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited