Paris Olympics 2024 [Day 10], [5 August 2024] Schedule: 10वें दिन एक्शन दिखेंगे लक्ष्य सेन, ऐसा है भारतीय दल का पूरा कार्यक्रम

Paris Olympics 2024 [Day 10], [5 August 2024] Schedule: पेरिस ओलंपिक के 10वें दिन भी भारत के लिए मेडल आने की संभावना है। दरअसल बैडमिंटन में लक्ष्य सेन अपना ब्रोंज मेडल मैच खेलेंगे।

india today olympic schedule.

ओलंपिक में भारत का कार्यक्रम (साभार-TNN)

Paris Olympics 2024 [Day 10], [5 August 2024] Schedule: पेरिस ओलंपिक में 10वें दिन सोमवार को भारत का एक मेडल दांव पर होगा और यह मेडल बैडमिंटन में है। सेमीफाइनल में हार चुके लक्ष्य सेन ब्रोंज मेडल मैच में शाम 6 बजे एक्शन में होंगे। उनके सामने होंगे मलेशिया के ली जी जिया और यह मुकाबला शाम 6 बजे से शुरू होगा। भारत को उम्मीद है कि लक्ष्य यहां मेडल जीतने में कामयाब रहेंगे। बैडमिंटन के अलाना निशानेबाजी, टेबल टेनिस और एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे। आइए पेरिस ओलंपिक के 10वें दिन भारत के कार्यक्रम के बारे में जानते हैं।

निशानेबाजी:

स्कीट मिश्रित टीम (क्वालीफिकेशन): महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका - दोपहर 12.30 बजे

टेबल टेनिस:

महिला टीम (प्री क्वार्टर फाइनल): भारत बनाम रोमानिया - दोपहर 1.30 बजे

नौकायन:

महिला डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस नौ - दोपहर 3.45 बजे

महिला डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 10 - शाम 4.53 बजे

पुरुष डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 9 -- शाम 6.10 बजे

पुरुष डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 10 -- शाम 7.15 बजे

एथलेटिक्स:

महिला 400 मीटर (पहला दौर): किरण पहल (हीट पांच) -- दोपहर 3.57 बजे

पुरुष 3,000 मीटर स्टीपलचेज (पहला दौर): अविनाश साबले (हीट दो) -- रात 10.50 बजे

बैडमिंटन:

पुरुष एकल (कांस्य पदक प्लेऑफ): लक्ष्य सेन बनाम ली जी जिया (मलेशिया) - शाम 6.00 बजे

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited