Paris Olympics 2024: दो बार के ओलंपिक चैम्पियन मरे सिंगल्स कैटेगरी से हटे, जानिए क्या है वजह

Paris Olympics 2024, Andy Murray withdraws from Paris Olympic: खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट में भारत सहित कई देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। लेकिन, इस बीच खबर आ रही है कि दो बार के ओलंपिक टेनिस गोल्ड मेडल विजेता एंडी मरे सिंगल्स कैटेगरी से हट गए हैं।

एंडी मरे। (फोटो- Andy Murray X)

Paris Olympics 2024, Andy Murray withdraws from Paris Olympic: दो बार के ओलंपिक टेनिस गोल्ड मेडल विजेता एंडी मरे ने गुरुवार को पेरिस खेलों की सिंगल्स कैटेगरी से हटने का फैसला किया और वह डैन इवांस के साथ केवल डबल्स कैटेगरी में हिस्सा लेंगे। ब्रिटेन के 37 साल के मरे ने कहा कि ये ओलंपिक उनके करियर का अंतिम टूर्नामेंट होंगे। उन्होंने इस महीने विम्बलडन की एकल स्पर्धा से भी हटने का फैसला किया था और डबल्स कैटेगरी में भी अपने बड़े भाई जैमी के साथ एक ही मैच खेला था।

मरे ने गुरुवार को कहा, ‘मैंने डैन के साथ युगल स्पर्धा पर ध्यान लगाने के लिए एकल से हटने का फैसला किया है। हमारा अभ्यास शानदार रहा है और हम एक दूसरे के साथ अच्छा खेल रहे हैं। ’मरे के हटने की घोषणा ओलंपिक टेनिस स्पर्धा के ड्रा से कुछ देर पहले ही हुई। मरे ने लंदन 2012 और रियो डि जिनेरियो 2016 की सिंगल्स कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीते थे, जिससे वह दो गोल्ड मेडल जीतने वाले एकमात्र टेनिस खिलाड़ी हैं।

तीन बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन हैं मरे

37 साल के एंडी मरे तीन बार के ग्रैंड स्लेम चैम्पियन हैं। उन्होंने विम्बलडन में 2013 और 2016 में खिताबी पर कब्जा जमाया था। इसी तरह यूएस ओपन में भी 2012 में खिताब अपने नाम किया था। वहीं, ऑस्ट्रेलियन ओपन में 2010, 2011, 2013, 2015, 2016 में फाइनलिस्ट रहे थे। इसी तरह फ्रेंच ओपन में भी 2016 में रनरअप रहे थे।

End Of Feed