Paris Olympics 2024 Final Medal Tally: अमेरिका ने बरकरार रखी पेरिस में अपनी बादशाहत, आखिरी बाजी जीतकर पदक तालिका में चीन का पछाड़ा

अमेरिका पेरिस ओलंपिक खेलों में आखिरी बाजी जीतकर अपनी बादशाहत बरकरार रखने में सफल रहा। अमेरिका और चीन दोनों ने 40-40 गोल्ड मेडल अपने नाम किए बावजूद इसके चीन को दूसरे पायदान से संतोष करना पड़ा।

पेरिस ओलंपिक में अमेरिकी फैन

मुख्य बातें
  • पेरिस ओलंपिक में अमेरिका रहा पहले स्थान पर
  • 40 गोल्ड सहित जीते कुल 126 मेडल
  • चीन 40 गोल्ड सहित कुल 91 मेडल के साथ रहा दूसरा पायदान पर

पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित 33वें ओलंपिक खेलों की स्पर्धाओं का रविवार को महिलाओं की बास्केटबॉस स्पर्धा के फाइनल मुकाबले के साथ हो गया। अमेरिकी टीम ने मेजबान फ्रांस को फाइनल मुकाबले में 67-66 से मात देकर 40वां गोल्ड मेडल जीता और इसके साथ ही चीन को पछाड़कर पदक तालिका में पहले पायदान पर रहते हुए पेरिस ओलंपिक का अंत किया।

अमेरिका ने जीते 126 मेडल, चीन के खाते में आए 91

अमेरिका ने पेरिस ओलंपिक में 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 कांस्य पदक सहित कुल 126 मेडल अपने नाम किए। वहीं दूसरे पायदान पर रहे चीन के खाते में 40 गोल्ड सहित कुल 91 मेडल आए। चीन और अमेरिका दोनों ने 40-40 गोल्ड मेडल अपने नाम किए लेकिन चीन 27 सिल्वर और 24 कांस्य पदक अपने नाम कर सका। इसी वजह से 40 गोल्ड जीतने के बावजूद उसे दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

तीसरे पायदान पर रहा जापान

पदक तालिका में तीसरे पायदान पर जापान रहा। जापान ने 20 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 कांस्य पदक सहित कुल 45 मेडल अपने नाम किए। वहीं चौथे पायदान पर 18 गोल्ड, 19 सिल्वर और 16 कांस्य पदक के साथ ऑस्ट्रेलिया रहा। मेजबान फ्रांस 16 गोल्ड, 19 सिल्वर और 16 कांस्य पदक सहित कुल 53 पदक जीत सका और पदक तालिका में पांचवें पायदान पर रहा।

End Of Feed