मैं 7 महीने की गर्भवती हूं..पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के बाद तलवारबाज के खुलासे ने सबको चौंकाया

7 month pregnant fencer: मिस्र की तलवारबाज नदा हाफेज ने पेरिस ओलंपिक की तलवारबाजी स्पर्धा में हिस्सा लेने के बाद खुलासा किया कि वह सात महीने गर्भवती हैं। महिलाओं की सेबर स्पर्धा में राउंड 16 में पहुंचने के कुछ घंटो बाद हाफेज ने अपने ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट किया कि ‘उनके गर्भ में एक लिटिल ओलंपियन’ पल रहा है।

नदा हाफेज (Instagram)

मुख्य बातें
  • पेरिस ओलंपिक 2024
  • महिला तलवारबाज का बड़ा खुलासा
  • 7 महीने गर्भवती हैं मिस्र की तलवारबाज

मिस्र की तलवारबाज नदा हाफेज ने पेरिस ओलंपिक की तलवारबाजी स्पर्धा में हिस्सा लेने के बाद खुलासा किया कि वह सात महीने गर्भवती हैं।

सोमवार को महिलाओं की सेबर स्पर्धा में राउंड 16 में पहुंचने के कुछ घंटो बाद हाफेज ने अपने ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट किया कि ‘उनके गर्भ में एक लिटिल ओलंपियन’ पल रहा है।

कैरो की 26 साल की तलवारबाज ने अमेरिका की एलिजाबेथ टार्टाकोवस्की को हराकर उलटफेर किया लेकिन इसके बाद कोरिया की जियोन हेयंग से हार गईं। हाफेज ने लिखा, "मेरे बच्चे और मैंने अपनी चुनौतियों का सामना किया, भले ही ये शारीरिक और भावनात्मक हों।"

End Of Feed