पेरिस में बदलता मौसम बना मुसीबत, ओलंपिक पर बारिश के बाद अब लू का खतरा
Paris Weather Changes: इन दिनों फ्रांस की राजधानी पेरिस में समर ओलंपिक खेलों का आयोजन हो रहा है। खिलाड़ी पदक के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं लेकिन साथ ही उन्हें बदलते मौसम का भी सामना करना पड़ रहा है। शुरुआत उद्घाटन समारोह में बारिश के साथ हुई थी जिसने दर्शकों के साथ खिलाड़ियों को भी तर कर दिया था, लेकिन अब यहां लू का खतरा मंडराने लगा है।
पेरिस ओलंपिक पर मौसम की मार (AP)
- पेरिस ओलंपिक पर मौसम की मार
- पेरिस ओलंपिक पर बारिश के बाद लू का खतरा
- मौसम एजेंसी द्वारा लू की चेतावनी जारी की गई
पेरिस ओलंपिक की शुरुआत उद्घाटन समारोह में बारिश के साथ हुई थी जिसने दर्शकों के साथ खिलाड़ियों को भी तर कर दिया था, लेकिन अब यहां लू का खतरा मंडराने लगा है।
मंगलवार को यहां तेज गर्मी महसूस की गई और राष्ट्रीय मौसम एजेंसी ने कहा कि फ्रांस के अधिकांश हिस्से में लू की चेतावनी जारी की गई है तथा पेरिस और आसपास के इलाकों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक तक पहुंचने की संभावना है।
फ्रांस के दक्षिणी हिस्से में गर्मी अधिक कहर बरपा सकती है। इसमें भूमध्य सागर का तटीय शहर मार्सिले भी शामिल है, जो फुटबॉल और नौकायन जैसी ओलंपिक प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर रहा है। सोमवार को दक्षिणी फ़्रांस के कुछ हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक था। मंगलवार को इसमें और बढ़ोतरी होने की संभावना है
बारिश के कारण खेलों की खराब शुरुआत के बाद आयोजक अब खिलाड़ियों और दर्शकों को गर्मी से बचने के लिए आगाह कर रहे हैं। मौसम विभाग में इसके साथ ही अगले दो दिनों में यहां शाम को तूफान आने की भविष्यवाणी भी की है।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited