Paris Paralympic Opening Ceremony Live Streaming: जानिए भारत में कब और कहां देख सकते हैं पेरिस पैरालंपिक का ओपनिंग सेरेमनी

Paris Paralympic Opening Ceremony Time, Paralympic Live Streaming in india: पेरिस पैरालंपिक की तैयारी पूरी हो चुकी है। खेलों के महाकुंभ का बुधवार से आगाज होने जा रहा है। आइए जानते हैं पैरालंपिक के ओपनिंग सेरेमनी को भारत में कब और कहां देख सकते हैं।

सुमित अंतिल और भाग्यश्री जाधव भारत के संयुक्त ध्वजवाहक होंगे। (फोटो- SAI Media/Paralympic Games X)

Paris Paralympic Opening Ceremony Live Streaming in india: पेरिस ओलंपिक के बाद अब पेरिस पैरालंपिक का आगाज होने जा रहा है। पेरिस पैरालंपिक का आज भव्य ओपनिंग होगा। पूरी दुनिया की नजर पेरिस पैरालंपिक के ओपनिंग सेरेमनी पर होगी। खेलों के महाकुंभ के ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल के करीब 100 से अधिक सदस्य शामिल होंगे। इसमें कुल 52 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह समारोह खेलों के इतिहास में पहली बार स्टेडियम से बाहर आयोजित होगा। पेरिस ओलंपिक का भी ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम से बाहर हुआ था। इसके अलावा कल यानी गुरुवार को जिन खिलाड़ियों का इवेंट हैं, वे अपने देशों की परेड में भाग नहीं लेंगे। भालाफेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल (एफ 64) और शॉटपुट खिलाड़ी भाग्यश्री जाधव (एफ34) भारत के संयुक्त ध्वजवाहक होंगे। पेरिस पैरालंपिक में भारत की ओर से 84 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

पेरिस पैरालंपिक 2024 का ओपनिंग सेरेमनी कब होगा? (Paris Paralympic Opening Ceremony Date)

पेरिस पैरालंपिक का ओपनिंग सेरेमनी बुधवार (28 अगस्त 2024) से शुरू होगा।

पेरिस पैरालंपिक 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय ध्वजवाहक कौन होंगे? (Paris Paralympic Opening Ceremony Indian Flag Bearers)

पेरिस पैरालंपिक के ओपनिंग सेरेमनी में सुमित अंतिल और भाग्यश्री जाधव ध्वजवाहक होंगे।
End Of Feed