Paris Paralympic 2024: पैरालंपिक बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचे सुहास और नितेश, मेडल किया पक्का

Paris Paralympic 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत के लिए एक और मेडल की उम्मीद बढ़ गई। टोक्यो चरण के रजत पदक विजेता सुहास हमवतन सुकांत कदम को सीधे गेम में हराकर पुरुष एकल बैडमिंटन एसएल4 फाइनल में पहुंचे।

सुहास यतिराज (साभार-BAI)

Paris Paralympic 2024: सुहास यथिराज और नितेश कुमार रविवार को यहां पेरिस पैरालंपिक में अपने अपने वर्ग में पुरुष एकल फाइनल में पहुंचकर अपने पहले स्वर्ण पदक के करीब पहुंच गए। टोक्यो चरण के रजत पदक विजेता सुहास हमवतन सुकांत कदम को सीधे गेम में हराकर पुरुष एकल बैडमिंटन एसएल4 फाइनल में पहुंचे और वह पैरालंपिक में लगातार दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय शटलर बनने के लिए तैयार हैं।

शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय नितेश ने सेमीफाइनल में जापान के डाइसुके फुजिहारा पर सीधे गेम में शानदार जीत से पुरुष एकल एसएल3 वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर पदक सुनिश्चित कर दिया। नितेश (29 वर्ष) ने 48 मिनट तक चले सेमीफाइनल में फुजिहारा पर 21-16 21-12 से जीत के साथ अपना दबदबा दिखाया। 2009 में हुई एक दुर्घटना में उनका पैर स्थायी रूप से विकलांग हो गया था।

2007 बैच के आईएएस अधिकारी 41 वर्षीय सुहास ने सुकांत को 21-17, 21-12 से हराकर एक बार फिर पैरालंपिक के फाइनल में जगह बनाई।

End Of Feed