Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक खेलों में भारत के हाथ लगी निराशा, अवनि लेखरा और सिद्धार्थ की जोड़ी फाइनल की रेस से बाहर

Paris Paralympics 2024: पेरिस पेरालिंपिक मेें भारतीय दल के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन SH1 इवेंट के फाइनल में पैरा शूटर अवनि लेखरा और सिद्धार्थ बाबू क्वालिफाई नहीं कर पाए हैं। इस जोड़ी से काफी उम्मीद थी।

avni lekhra

अवनि लेखरा (फोटो- X)

Paris Paralympics 2024: भारत के स्टार पैरा शूटर अवनि लेखरा और सिद्धार्थ बाबू रविवार को चल रहे पेरिस पैरालिंपिक में मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन SH1 इवेंट के फाइनल में क्वालीफाई करने में असफल रहे।मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन SH1 इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में अवनि ने कुल 632.8 अंकों के साथ 11वां स्थान हासिल किया।जबकि सिद्धार्थ ने 628.3 अंकों के साथ क्वालिफिकेशन में 28वां स्थान हासिल किया।

दोनों शूटरों ने औसत प्रदर्शन किया और क्वालिफिकेशन राउंड के दौरान गति बनाए रखने में विफल रहे।शीर्ष आठ शूटर इवेंट के फाइनल राउंड में चले गए, जिसके लिए दोनों भारतीय अगले राउंड में आगे बढ़ने में विफल रहे।स्लोवाकिया की वेरोनिका वडोविकोवा ने 637.8 अंकों के साथ क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष स्थान हासिल किया। इस बीच, स्पेन के जुआन एंटोनियो सावेद्रा रेनाल्डो और यूक्रेन की इरीना शचेतनिक ने क्रमशः 637.3 और 636.9 अंकों के साथ दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

भारत का अब तक ऐसा रहा प्रदर्शनभारत ने चल रहे पेरिस पैरालिंपिक में एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक के साथ कुल पांच पदक हासिल किए हैं।रुबीना ने शनिवार को पी2-महिला 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच-1 फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पदक जीता। उन्होंने फाइनल में कुल 211.1 अंक हासिल किए। ईरान की जावनमर्दी सरेह ने स्वर्ण (236.8 अंक) जीता और तुर्की की ओजगन आयसेल ने रजत पदक (231.1 अंक) जीता।

इससे पहले शुक्रवार को मौजूदा पैरालिंपिक चैंपियन अवनी लेखरा ने अपना सिलसिला जारी रखा और चल रहे पेरिस पैरालिंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। निशानेबाज मोना अग्रवाल ने इसी इवेंट में कांस्य पदक जीता था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited