Paris Paralympics 2024: नितेश कुमार ने पेरिस में लहराया परचम, बैडमिंटन में जीता गोल्ड
Nitesh Kumar Wins Gold: पेरिस में खेले जा रहे पैरालंपिक 2024 में भारतीय दल के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने पुरुष सिंगल्स के एसएल3 कैटेगरी में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। वे एक आईआईटी से पढ़े लिखे इंजीनियर भी हैं।

नीतेश कुमार (फोटो- X)
Nitesh Kumar Wins Gold: पेरिस में खेले जा रहे पैरालंपिक 2024 में भारतीय दल का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। भारत को इस टूर्नामेंट में एक और मेडल प्राप्त हुआ है। दरअसल देश के स्टार पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने पुरुष सिंगल्स के एसएल3 कैटेगरी में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। ये भारत का इस टूर्नामेंट में दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले अवनि लेखरा ने भी भारत का पेरिस में परचम लहराया था।
नितेश कुमार का फाइनल में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल से मुकाबला हो रहा था। ये मैच काफी रोमांचक था जिसमें दोनों ही खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। नितेश ने पहला सेट 21-14 से आसानी से जीत लिया था। लेकिन दूसरे गेम में डेनियल बेथेल ने दमदार वापसी की और आसानी से गेम जीत लिया। आखिरी मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गई। दोनों खिलाड़ियों के 21-21 अंक हो गए थे इसके बाद नितेश ने दो अंक लेकर 23-21 से मैच जीता।
आईआईटी से पढ़ें लिखे हैं नितेश
2009 में ट्रेन दुर्घटना में अपना बायां पैर गंवाने वाले नितेश कुमार ने सेमीफाइनल में जापान के डाइसुके फुजिहारा पर 21-16, 21-12 से जीत हासिल करके SL3 श्रेणी में पदक पक्का कर लिया था।फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल से उनका मुकाबला होना था जो कि टोक्यो खेलों में प्रमोद भगत के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे। बेथेल एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी थे लेकिन नितेश ने हार नहीं मानी और जीत गए। बता दें कि 29 वर्षीय नितेश आईआईटी मंडी से ग्रेजुएशन कर चुके हैं और एक इंजीनियर भी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

आरसीबी ने जारी किया फिल साल्ट और कप्तान रजत पाटीदार की फिटनेस पर अपडेट

GT बनाम LSG, Gujarat VS Lucknow LIVE Score: मिचेल मार्श ने जड़ा अर्धशतक, देखें पल-पल की अपडेट

GT vs LSG Match Toss Update: गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस, किया ये फैसला

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 टीम के कप्तान बने आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी को भी मिला मौका

GT vs LSG Pitch Report: गुजरात और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited