Paralympics 2024: पुरुषों की भाला फेंक एफ41 में गोल्ड में बदला नवदीप सिंह का सिल्वर मेडल
भारत के पैरा एथलीट नवदीप सिंह ने नाटकीय रूप से पेरिस पैरालंपिक खेलों में पुरुषों क एफ41 भाला फेंक स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उनका सिल्वर मेडल फाइनल के कुछ देर बाद गोल्ड में ईरानी एथलीट के डिस्क्वालीफाई होने के बाद तब्दील हो गया।

नवदीप सिंह
- नवदीप सिंह ने पुरुषों की एफ41 भालाफेंक स्पर्धा में जीता गोल्ड
- ईरानी खिलाड़ी को अयोग्य करार दिए जाने के बाद गोल्ड में बदला सिल्वर
- भारत को नवदीप ने दिलाया पेरिस पैरालंपिक में 29वां पदक
पेरिस: पेरिस पैरालंपिक में शनिवार को पुरुषों की भाला फेंक एफ41 फाइनल में नाटकीय प्रदर्शन के बीच ईरान के बेत सयाह सादेघ को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद भारत के नवदीप सिंह के रजत पदक को स्वर्ण में बदल दिया गया। यह पुरुषों की भाला एफ41 श्रेणी में भारत का पहला स्वर्ण पदक है।
नवदीप ने 47.32 मीटर दूर फेंका भाला
नवदीप का पहला प्रयास फाउल रहा लेकिन उन्होंने दूसरे प्रयास में 46.39 मीटर के थ्रो के साथ शानदार वापसी की। तीन साल पहले टोक्यो पैरालंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले नवदीप के तीसरे थ्रो ने स्टेडियम को रोमांचित कर दिया। उन्होंने 47.32 मीटर के विशाल थ्रो के साथ पैरालंपिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया और बढ़त बना ली। सादेघ ने हालांकि अपने पांचवें प्रयास में भारतीय खिलाड़ी से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 47.64 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो किया।
फाइनल समाप्त होने के बाद ईरानी खिलाड़ी हुए डिस्क्वालीफाई
फाइनल की समाप्ति के कुछ समय बाद ईरान के खिलाड़ी को अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिसके कारण नवदीप ने शीर्ष स्थान हासिल किया। सयाह को बार-बार आपत्तिजनक झंडा प्रदर्शित करने के लिए अयोग्य घोषित किया गया। वह अपनी हरकतों से स्वर्ण पदक गवां बैठे।
अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति के नियम एथलीटों को आयोजन में कोई भी राजनीतिक संकेत देने से रोकते हैं और सयाह को गैर-खेल/अनुचित आचरण के लिए अंतिम परिणामों से बाहर कर दिया गया था।
गोल्ड में तब्दील हुआ नवदीप का सिल्वर
इस स्पर्धा का रजत विश्व रिकॉर्ड धारक चीन के सन पेंगजियांग (44.72) के नाम रहा जबकि इराक के नुखाइलावी वाइल्डन (40.46) ने कांस्य पदक जीता। एफ41 श्रेणी छोटे कद के एथलीटों के लिए है। नवदीप ने इस स्वर्ण पदक के साथ टोक्यो खेलों में चौथे स्थान पर रहने की कसक को दूर की। आयकर विभाग में निरीक्षक के पद पर तैनात नवदीप ने 2017 में खेल में आने के बाद से राष्ट्रीय स्तर पर पांच बार पदक जीते हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में पैरा-विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

IND vs ENG: गिल या राहुल नहीं अनिल कुंबले ने बताया इंग्लैंड में कौन करे नंबर चार पर बल्लेबाजी

सबसे ज्यादा डर गया था यह विदेशी खिलाड़ी, कोच ने सुनाया DC- PBKS मैच रद्द होने की रात का किस्सा

EXPLAINED: टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद अब क्या विराट और रोहित की सैलरी में होगी कटौती?

Lieutenant Colonel in Territorial Army: नीरज चोपड़ा को मिला बड़ा सम्मान, टेरिटोरियल आर्मी में बने लेफ्टिनेंट कर्नल

Virat Kohli Retirement: 'मैं उदास हूं..' विराट कोहली के रिटायरमेंट से इंग्लैंड के दिग्गज का हुआ बुरा हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited