Paris Paralympics 2024: रुबीना फ्रांसिस ने महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 फाइनल में जीता कांस्य पदक

रुबीना फ्रांसिस ने पेरिस पैरालंपिक खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 फाइनल में कांस्य पदक अपने नाम किया। ये भारतीय दल का मौजूदा पैरालंपिक में निशानेबाजी में चौथा पदक है।

रुबिना फ्रांसिस

मुख्य बातें
  • 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 फाइनल में रुबीना ने जीता कांस्य
  • मौजूदा पैरालंपिक में निशानेबाजी में भारत को दिलाया चौथा पदक
  • भारत की झोली में आ चुके हैं अबतक कुल पांच पदक
शेटराउ: भारतीय पैरा-शूटर रुबीना फ्रांसिस ने शनिवार को शेटराउ में 211.1 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहकर महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 फाइनल में कांस्य पदक हासिल किया। रुबीना ईरान की सरेह जावनमार्डी और तुर्की की आयसेल ओज़गन से पीछे रहीं जिन्होंने क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त किया। फ्रांसिस ने मजबूत शुरुआत की और चरण 1 के बाद 50 अंकों के साथ सरेह से केवल .1 अंक पीछे दूसरे स्थान पर थीं, लेकिन उनके दूसरे चरण के प्रदर्शन में गिरावट के कारण वह पोडियम स्थान से बाहर हो गईं।

दबाव में फ्रांसिस ने की शानदार वापसी
फ्रांसिस पर भारी दबाव के बावजूद, 25 वर्षीय पैरा-शूटर ने अपने 14वें-21वें प्रयास में नौ अंक के निशान के बाहर एक भी शॉट नहीं लगाया और मुकाबले में वापसी की राह पकड़ ली। उन्होंने तुर्की की आयसेगुल पहलीवनलार को सडन डेथ में हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। क्वालीफिकेशन राउंड में ईरान की सरेह जावनमार्डी ने कुल 570 अंकों के साथ हंगरी की क्रिस्टीना डेविड (567-17x) और फ्रांस की गेल एडोन (567-16x) से आगे शीर्ष स्थान हासिल किया था ।
End Of Feed