Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत को मिली एक और सफलता, योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो में जीता सिल्वर
Yogesh Kathunia wins silver: पेरिस पेरालंपिक में भारतीय दल को आठवां मेडल मिल गया है। देश के स्टार एथलिट और टोक्यो पैरालंपिक विजेता योगेश कथुनिया ने सोमवार को डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल अपने नाम कर एक बार फिर से देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया है।

योगेश कथुनिया (फोटो- Khel India)
Yogesh Kathunia wins silver: पेरिस में खेले जा रहे पेरालंपिक 2024 में भारतीय दल का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। भारत के नाम एक और मेडल आ गया है। दरअसल योगेश कथुनिया ने सोमवार को स्टेड डी फ्रांस में आयोजित पेरिस 2024 पैरालिंपिक के पैरा-एथलेटिक्स पुरुष डिस्कस F56 फाइनल में रजत पदक जीता है। ये भारत का कुल मिलाकर आठवां मेडल है।
27 वर्षीय खिलाड़ी ने इस इवेंट में 42.22 का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया, जो उनका सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। ब्राजील के क्लॉडनी बतिस्ता डॉस सैंटोस ने 46.86 मीटर के पैरालिंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। ग्रीस के कोंस्टेंटिनोस त्ज़ूनिस ने 41.32 के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता, जबकि स्लोवाकिया के डुसन लैक्ज़को 41.20 मीटर थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहे। सर्बिया के नेबोजसा ड्यूरिक ने क्वालीफ़ाई करने के बावजूद फ़ाइनल में भाग नहीं लिया।
योगेश ने ऐसे जीता सिल्वरयोगेश ने अपने सीज़न के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए थ्रो के अपने सेट की शुरुआत की, 42.22 मीटर थ्रो ने उन्हें ब्राज़ील के खिलाड़ी के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया, जो उनसे पहले क्रम में थे।योगेश को विजेता को पछाड़ने के लिए बहुत बड़ी छलांग की जरूरत थी, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ क्योंकि 27 वर्षीय खिलाड़ी की दूरी प्रत्येक थ्रो के साथ कम होती गई। 41 मीटर के दो थ्रो के बाद 40 के रेंज में दो थ्रो हुए और फिर 39.68 मीटर का अंतिम थ्रो हुआ। त्ज़ूनिस क्रम में अंतिम स्थान पर रहे, लेकिन अपने पांचवें प्रयास में 41.32 का सर्वश्रेष्ठ थ्रो ही कर पाए, जिससे उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

LSG बनाम SRH, Lucknow VS Hyderabad LIVE Score: सनराइजर्स हैदराबाद जीत के करीब, देखें पल-पल की अपडेट

दिल्ली और गुजरात के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

LSG vs SRH Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

एशिया कप न खेलने के खबर को बीसीसीआई ने किया खारिज, बताया क्या है आगे की योजना

गुजरात टाइटंस के सहायक कोच ने शुभमन गिल की टेस्ट कप्तानी दावेदारी पर दिया बड़ा बयान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited