होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Youth World Championships: पार्थ सालुंखे ने गोल्ड पर निशाना लगाकर रच दिया इतिहास, इस कैटेगरी में जीतने वाले पहले भारतीय बने

Youth World Championships, Parth Salunkhe: भारत के युवा आर्चर पार्थ सालुंखे ने युवा विश्व चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। पार्थ ने टूर्नामेंट के रिकर्व कैटेगरी में गोल्ड पर निशाना लगाया और वे देश के पहले पुरुष तीरंदाज बन गए। इस टूर्नामेंट में भारत ने कुल 11 मेडल के साथ अपना सफर समाप्त किया।

Parth SalunkheParth SalunkheParth Salunkhe

जीतने के बाद जश्न मनाते हुए पार्थ सालुंखे। (फोटो- साई सोनीपत के ट्विटर से)

Youth World Championships, Parth Salunkhe: पार्थ सालुंखे युवा विश्व चैंपियनशिप के रिकर्व वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाले देश के पहले पुरुष तीरंदाज बने, जिससे भारत ने अपने अभियान को 11 मेडल के साथ समाप्त किया। युवा विश्व चैम्पियनशिप में यह देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। महाराष्ट्र के सतारा के 19 वर्षीय खिलाड़ी ने रविवार को यहां अंडर-21 पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत फाइनल में कोरिया के तीरंदाज को हराकर सोने का तमगा हासिल किया। रैंकिंग राउंड में शीर्ष पर रहने वाले सालुंखे ने सातवीं वरीयता प्राप्त सोंग इंजुन को पांच सेट के कड़े मुकाबले में 7-3 (26-26, 25-28, 28-26, 29-26, 28-26) से हराया।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज