पिकलबॉल को गुजरात में मिली बड़ी सफलता, खेल महाकुंभ में होगा शामिल
Pickleball in Gujarat Khel Mahakumbh: दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे खेल पिकलबॉल के फैंस के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर सामने आई है। पिकलबॉल को गुजरात में आयोजित होने वाले खेल महाकुंभ में एंट्री मिलने जा रही है। इससे इस गुजरात के साथ-साथ देश में पिकलबॉल की लोकप्रियता में इजाफा होगा।
खेल महाकुंभ में पिकलबॉल की एंट्री (फोटो-Instagram/file)
Pickleball in Gujarat Khel Mahakumbh: देश भर में लगातार आगे बढ़ रहा पिकलबॉल खेल अगले साल गुजरात के प्रतिष्ठित खेल महाकुंभ में अपनी बहुप्रतीक्षित शुरुआत करने जा रहा है। यह विकास न केवल राज्य में खेल के एक नए अध्याय की शुरुआत करता है, बल्कि इंडियन पिकलबॉल एसोसिएशन (IPA) की देशभर में खेल को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने और इसे स्थायी बनाने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
जमीनी विकास पर IPA का फोकस
IPA के अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह भुल्लर ने हाल ही में 4th IPA नेशनल्स के दौरान बेनेट यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा में Pickleball Now से बातचीत की। उन्होंने खेल को सस्ती और व्यापक रूप से उपलब्ध बनाने की रणनीति पर जोर दिया।भुल्लर ने कहा, "किसी भी खेल को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल करना आवश्यक है। भारत जैसे विविध देश में, खेल को जमीनी स्तर पर ले जाने के लिए इसे किफायती बनाना जरूरी है।"
स्कूलों में पिकलबॉल की शुरुआत का प्रयास
भुल्लर ने बताया कि IPA खासकर बच्चों और स्कूल के छात्रों के बीच पिकलबॉल को लोकप्रिय बनाने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, "किसी भी खेल की असली प्रगति उसके जमीनी स्तर से शुरू होती है। हम युवा बच्चों और स्कूल के छात्रों को इस खेल से जोड़ने के लिए सरकार का सहयोग ले रहे हैं।"
गुजरात में पहली बार खेल महाकुंभ में होगा पिकलबॉल का आयोजन
गुजरात में पिकलबॉल को लेकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। यह खेल अगले साल खेल महाकुंभ में शामिल किया जाएगा। भुल्लर ने बताया, "हमने गुजरात में एक बड़ी सफलता हासिल की है और उम्मीद है कि अगले साल इसे खेल महाकुंभ में पेश करेंगे।"
राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार की योजना
IPA की योजना केवल गुजरात तक सीमित नहीं है। उनका उद्देश्य पिकलबॉल को पूरे देश में लोकप्रिय बनाना है। भुल्लर ने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि इस खेल को पूरे भारत में ले जाएं और इसे हर वर्ग तक पहुंचाएं।"
खेल महाकुंभ में शामिल होने से मिलेगी नई पहचान
गुजरात के खेल महाकुंभ में पिकलबॉल की शुरुआत देश में इस खेल को नया मंच और पहचान देगी। यह न केवल खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा, बल्कि अधिक से अधिक लोगों को इस खेल में शामिल होने का मौका भी देगा।
पिकलबॉल के इस शानदार आयोजन से जुड़े सभी समाचार, पर्दे के पीछे की झलक और सुझाव के लिए हमें @pickleballnow पर इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और इस तेजी से बढ़ते खेल के समुदाय का हिस्सा बनें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Punjab vs Karnataka: कर्नाटक के खिलाफ टीम को मिली हार क्या बोले कप्तान शुभमन गिल
IND vs ENG T20 Match: रणनीति का हिस्सा था... इंग्लैंड के खिलाफ जिताऊ पारी खेलने वाले तिलक ने खोला अपनी सफलता का राज
PR Sreejesh Padma Bhushan Award: पद्मभूषण पुरस्कार मिलने के बाद पीआर श्रीजेश ने दिया बयान, बोले- देश ने मुझे ज्यादा लौटाया
India vs Bangladesh U19 Womens T20 World Cup 2025 Live Streaming: अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज भारत का सामना बांग्लादेश से, इस चैनल पर देख सकते हैं लाइव
IND vs ENG 3rd T20 LIVE Telecast: जानिए कब और कहां देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे T20 की Live Streaming
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited