होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पिकलबॉल को गुजरात में मिली बड़ी सफलता, खेल महाकुंभ में होगा शामिल

Pickleball in Gujarat Khel Mahakumbh: दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे खेल पिकलबॉल के फैंस के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर सामने आई है। पिकलबॉल को गुजरात में आयोजित होने वाले खेल महाकुंभ में एंट्री मिलने जा रही है। इससे इस गुजरात के साथ-साथ देश में पिकलबॉल की लोकप्रियता में इजाफा होगा।

Khel Mahakumbh pickleballKhel Mahakumbh pickleballKhel Mahakumbh pickleball

खेल महाकुंभ में पिकलबॉल की एंट्री (फोटो-Instagram/file)

Pickleball in Gujarat Khel Mahakumbh: देश भर में लगातार आगे बढ़ रहा पिकलबॉल खेल अगले साल गुजरात के प्रतिष्ठित खेल महाकुंभ में अपनी बहुप्रतीक्षित शुरुआत करने जा रहा है। यह विकास न केवल राज्य में खेल के एक नए अध्याय की शुरुआत करता है, बल्कि इंडियन पिकलबॉल एसोसिएशन (IPA) की देशभर में खेल को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने और इसे स्थायी बनाने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

जमीनी विकास पर IPA का फोकस

IPA के अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह भुल्लर ने हाल ही में 4th IPA नेशनल्स के दौरान बेनेट यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा में Pickleball Now से बातचीत की। उन्होंने खेल को सस्ती और व्यापक रूप से उपलब्ध बनाने की रणनीति पर जोर दिया।भुल्लर ने कहा, "किसी भी खेल को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल करना आवश्यक है। भारत जैसे विविध देश में, खेल को जमीनी स्तर पर ले जाने के लिए इसे किफायती बनाना जरूरी है।"

स्कूलों में पिकलबॉल की शुरुआत का प्रयास

भुल्लर ने बताया कि IPA खासकर बच्चों और स्कूल के छात्रों के बीच पिकलबॉल को लोकप्रिय बनाने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, "किसी भी खेल की असली प्रगति उसके जमीनी स्तर से शुरू होती है। हम युवा बच्चों और स्कूल के छात्रों को इस खेल से जोड़ने के लिए सरकार का सहयोग ले रहे हैं।"

End Of Feed