PKL 10: हरियाणा स्टीलर्स को मात देकर पुणेरी पलटन बना प्रो कबड्डी लीग-10 चैंपियन

पुणेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को 3 अंक के अंतर से मात देकर प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है।

प्रो कबड्डी लीग 2024 फाइनल पुणेरी पलटन बनाम हरियाणा स्टीलर्स

हैदराबाद: पुणेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को 3 अंक के करीबी अंतर से मात देकर प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। पुणेरी पलटन ने शुक्रवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को 28-25 के अंतर से मात दी। दोनों टीमों के बीच एक-एक-एक अंक के लिए कड़ी मशक्कत हुई। मैच के फर्स्ट हाफ में पुणे ने 13-10 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद दोनों टीमें सेकेंड हाफ में 15-15 अंक बटोर सकीं। ऐसे में फर्स्ट हाफ की 3 अंक की बढ़त पुणेरी पलटन के लिए निर्णायक साबित हुई। पुणेरी पलटन का ये पहला पीकेएल खिताब है। दूसरी बार फाइनल में शिरकत करते हुए उसे खिताबी जीत मिली। हरियाणा की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची लेकिन खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं कर सकी।

संबंधित खबरें

पंकज मोहिते ने दिलाई पुणेरी पलटन को जीत

संबंधित खबरें

चैंपियन पुणेरी पलटन की इस खिताबी जीत में पंकज मोहिते सबसे बड़े स्टार रहे, जिन्होंने नौ प्वॉइंट हासिल किए। उन्होंने एक रेड में चार प्वॉइंट की एक सुपर रेड भी लगाई और वही रेड इस फाइनल में मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ। उनके अलावा मोहित गोयत ने पांच, गौरव खत्री और कप्तान असलम इनामदार ने चार-चार अंक हासिल किए। हरियाणा स्टीलर्स के लिए शिवम पटारे ही अकेले लड़े, जिन्होंने छह प्वॉइंट लिए। अंतिम मिनटों में मैट पर उतरे सिद्धार्थ देसाई ने चार अंक बटोरे।

संबंधित खबरें
End Of Feed