Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने दी भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं, कहा-हर एथलीट है भारत का गौरव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में शिरकत कर रहे भारतीय खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने कहा है कि हर एथलीट भारत का गौरव है और पेरिस में सभी चमकें।
पीएम नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों के साथ
- पीएम मोदी ने दी ओलंपिक में भाग ले रहे प्लेयर्स को शुभकामनाएं
- कहा हर एथलीट है भारत का गौरव
- 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा ओलंपिक खेलों का आयोजन
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल को शुक्रवार को शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रत्येक एथलीट भारत का गौरव है। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘पेरिस ओलंपिक शुरू होने के साथ ही भारतीय दल को मेरी शुभकामनाएं। हर एथलीट भारत का गौरव है। सभी चमकें और खेल भावना की सच्ची भावना को समाहित करें, अपने असाधारण प्रदर्शन से हमें प्रेरित करें।'
117 भारतीय खिलाड़ी ले रहे हैं पेरिस ओलंपिक में भाग
तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक में भारत ने सात पदक जीतकर सफलता का नया इतिहास रचा था। ऐसे में परिस में भारतीय दल से पदकों की संख्या को दो अंक के आंकड़े तक पहुंचाने की आशा की जा रही है। पेरिस में एक बार फिर सफलता का नया इतिहास रचने के इरादे से 117 खिलाड़ियों वाला भारतीय दल पहुंचा है। दल में 47 महिलाएं भी शामिल हैं।
मोदी सरकार की योजनाओं का हुआ है प्लेयर्स को लाभ
पीएम मोदी को पिछले दो कार्यकाल में भारत में क्रिकेट से इतर अन्य खेलों के विकास के लिए बहुत काम हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए खिलाड़ियों को ट्रिनेंग के साथ-साथ आर्थिक सपोर्ट देने के लिए टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम(टॉप्स) चल रही हैं। इसके अलावा खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रम चल रहे हैं जिससे भारत में खेलों की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। प्रधानमंत्री व्यक्तिगत तौर पर खेलों में रुचि लेते हैं और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहते हैं। इन कदमों का फायदा खिलाड़ियों के प्रदर्शन में भी दिखा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited