PM मोदी की प्रसंशा पत्र पाकर भावुक हुईं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, जवाब में लिखी यह बात
PM Narendra Modi letter tennis star Sania Mirza: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पिछले दिनों टेनिस को अलविदा कह दिया था। शनिवार को प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने सानिया मिर्जा को प्रसंशा पत्र लिख कर उनके शानदार करियर को याद किया।
PM नरेंद्र मोदी और सानिया मिर्जा। (Instagram)
Narendra Modi vs
फैंस के लिए यह समझना होगा मुश्किल
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘टेनिस प्रेमियों के लिए यह समझना मुश्किल होगा कि अब से आप पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर नहीं खेलेंगी। ’ आगे मोदी ने लिखा, ‘आपकी उत्कृष्टता में दुनिया ने भारत के खेल कौशल की एक झलक देखी। जब आपने खेलना शुरू किया था तो भारत का टेनिस परिदृश्य बहुत अलग था। आपने जो किया वो यह दर्शाने के लिए था कि अधिक महिलाएं टेनिस खेल में आ सकती हैं और इसमें उत्कृष्टता प्राप्त कर सकती हैं। ’ प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘लेकिन इसके अलावा, आपकी सफलता ने कई अन्य महिलाओं को भी ताकत दी, जो खेलों में अपना करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन किसी न किसी वजह से ऐसा करने से हिचकिचा रही थीं। ’
हर भारतीय का दिल गर्व से भर दिया
मोदी ने लिखा कि सानिया की सफलता ने हर भारतीय का दिल गर्व से भर दिया। उन्होंने लिखा, ‘जब आपने 13 जनवरी को 'लाइफ अपडेट' की घोषणा की तो आपने छह साल की उम्र से अपनी यात्रा को शानदार तरीके से व्यक्त किया, जिसे आगे के वर्षों में एक विश्व स्तरीय टेनिस खिलाड़ी बनने के लिए टेनिस कोर्ट में सचमुच संघर्ष करना पड़ा। ’ मोदी ने लिखा, ‘आपने लिखा कि भारत के लिए पदक जीतना आपके लिए सबसे बड़ा सम्मान कैसे रहा है। मैं कह सकता हूं कि आप भारत की गौरव हैं, जिनकी सफलता ने हर भारतीय के दिल और दिमाग को अत्यंत आनंद से भर दिया है।’
एक कठिन दौर से गुजरी थीं सानिया
प्रधानमंत्री ने उस समय को भी याद किया जब सानिया एक कठिन दौर से गुजरी थीं, जब कलाई की चोट ने उनके करियर को लगभग खतरे में डाल दिया था, लेकिन इससे बाद वह एक मजबूत युगल खिलाड़ी बनकर उभरीं। मोदी ने उम्मीद जताई कि सानिया युवा खेल प्रतिभाओं का मार्गदर्शन करना जारी रखेंगी। सानिया को हाल ही में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मेंटोर नियुक्त किया गया था।
सानिया ने लिखी यह बात
सानिया ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस तरह के प्रेरक शब्दों के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। मैंने हमेशा अपनी क्षमता के अनुसार अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में बहुत गर्व महसूस किया है और भारत को गौरवान्वित करने के लिए मैं जो कुछ भी कर सकती हूं वो करना जारी रखूंगी। आपके समर्थन के लिये शुक्रिया।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
Year Ender 2024: इस साल हुई आईपीएल की मेगा नीलामी, कई खिलाड़ी हुए मालामाल, कुछ ने रचा इतिहास
IND vs AUS: ब्रिस्बेन में दिखा RCB का गजब का क्रेज, फैंस ने लगाए ‘ई साला कप नामदे' के नारे
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Semi Finals Match Live Streaming: आईपीएल 2025 से पहले भिड़ेंगे हार्दिक और सूर्या, कब और कहां देखें मुकाबला
PAK vs SA 2nd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited