होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पीआर श्रीजेश ने बताया, कैसे करेंगे प्लेयर से कोच बनने की तैयारी, लगेगा कितना वक्त

भारतीय हॉकी इतिहास के महान गोलकीपरों में शुमार दो बार के ओलंपित कांस्य पदक विजेता पीआर श्रीजेश ने बताया है कि उन्हें कोच के रूप में काम करने के लिए क्या बदलाव करने होंगे और नई भूमिका में ढलने में उन्हें कितना वक्त लगेगा?

PR ShreejeshPR ShreejeshPR Shreejesh

पीआर श्रीजेश

मुख्य बातें
  • कोच्चि पहुंचने पर हुआ पीआर श्रीजेश का जोरदार स्वागत
  • हवाई अड्डे से पालारिवत्तोम तक खुली जीप में निकाला गया रोड शो
  • श्रीजेश ने बताया प्लेयर से कोच बनने के लिए करना होगा क्या बदलाव

कोच्चि: भारतीय हॉकी के महान गोलकीपर पी आर श्रीजेश का कोच्चि पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि अगले दो तीन महीने पर खिलाड़ी से कोच बनने के लिये खुद को तैयार करने पर बितायेंगे। उनके स्वागत में हवाई अड्डे से पालारिवत्तोम तक रोडशो किया गया।

श्रीजेश ने हवाई अड्डे के बाहर पत्रकारों से कहा,'देश के लिये कड़ी मेहनत करके, कई कुर्बानियां देकर पदक जीता और यह सिर्फ मेरा नहीं बल्कि देश का पदक है। इस खुशी का हिस्सा बनना सोने पे सुहागे जैसा है। खुशी दुगुनी हो गई है। अब मुझे एक खिलाड़ी से एक कोच बनना है । इसके लिये मानसिक रूप से तैयारी करनी होगी । अगले दो तीन महीने वही करूंगा।'

कोच्चि पहुंचने पर श्रीजेश के स्वागत के लिये काफी भीड़ जमा थी जिनमें कई विधायक भी थे। लोगों ने हाथ में श्रीजेश की तस्वीर वाले प्लेकार्ड ले रखे थे। रोड-शो के दौरान खुली जीप में श्रीजेश ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्हें फूल, गुलदस्ते भेंट किये गए और लोगों में उनसे हाथ मिलाने की होड़ लगी थी। श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद हॉकी को अलविदा कह दिया। अब वह जूनियर टीम के कोच होंगे।

End Of Feed