पीआर श्रीजेश को अपनी विदाई के मौके पर आई दिग्गज क्रिकेटर की याद, कहा-लगा देश के लिए कुछ है किया
पीआर श्रीजेश ने अपने संन्यास के बाद की अपनी जिंदगी की नई पारी का ऐलान कर दिया है। उन्हें ओलंपिक खेलों के दौरान अपने विदाई मैच में सचिन तेंदुलकर की याद आ गई। जानिए क्या है वजह?
पीआर श्रीजेश
- पीआर श्रीजेश ने संन्यास के बाद की दिल खोलकर बात
- कहा आखिरी कुछ मैचों के दौरान आई सचिन तेंदुलकर की याद
- श्रीजेश की जर्सी नंबर 16 को हॉकी इंडिया ने किया रिटायर
नई दिल्ली: 'बचपन से हम सचिन तेंदुलकर का नाम ही सुनते आये हैं और मैदान में सचिन सचिन का शोर सुना है, जब ओलंपिक में आखिरी चार मैचों में मुझे श्रीजेश श्रीजेश सुनाई दिया तो मुझे उनकी क्रिकेट से विदाई याद आ गई', यह कहना है भारतीय हॉकी के महान गोलकीपर पी आर श्रीजेश का। टोक्यो के बाद पेरिस ओलंपिक में भी कांस्य पदक जीतकर श्रीजेश ने हॉकी को अलविदा कह दिया । उनकी विदाई के साथ ही भारतीय हॉकी से 16 नंबर की जर्सी भी रिटायर कर दी गई।
ओलंपिक के दौरान लगा देश के लिए मैंने कुछ किया
यह पूछने पर कि रिटायर होने के बाद सबसे ज्यादा क्या ‘मिस’ करेंगे, श्रीजेश ने अपने सम्मान समारोह के बाद भाषा से कहा,'जैसे सचिन ने कहा था कि मैदान में ‘सचिन सचिन ’ का शोर वह कभी भुला नहीं पायेंगे तो ओलंपिक में आखिरी चार मैचों से मुझे भी यह सुनाई दे रहा था ‘श्रीजेश श्रीजेश ’। हमने बचपन में बस सचिन-सचिन ही सुना है और उस पल मुझे एकबारगी लगा कि मैंने भी देश के लिये कुछ किया है।' उन्होंने कहा,'मैं मैदान में उतरते समय पैड पहनना मिस करूंगा। लोग पहले दाहिना पैर रखते हैं लेकिन मैं बायां पैर पहले रखता था।'
टीम से दूर बहुत कुछ करूंगा मिस
भारत के लिये 336 मैच खेल चुके इस दिग्गज ने कहा,'हॉकी में वॉर्मअप , रूम, मीटिंग, खिलाड़ियों को मैदान पर गालियां देना, साथ में खाना सब कुछ मिस करूंगा। मेरा जीवन अब तक टीम के साथ ही रहा है, इनके बिना मुझे कुछ पता नहीं है। अब इनके बिना जिंदगी के बारे में सोचना पड़ेगा।'
नहीं सोचा है कि कैसी होगी रिटायर्ड लाइफ
जूनियर टीम के कोच बनने जा रहे श्रीजेश ने कहा,'अभी सोचा ही नहीं है कि रिटायर्ड लाइफ कैसी होगी। घर जाकर पहले दिन सोकर उठूंगा तो क्या करूंगा, अभी दिमाग को सिखाना होगा कि पिछले चौबीस साल का रूटीन बदल गया है। वैसे ऐसा होगा नहीं, फिटनेस का रूटीन खराब नहीं करूंगा। पिछले 24 साल से एक ही रूटीन रहा है। ट्रेनिंग, जिम, टीम मीटिंग्स वगैरह जिसके अलावा जीवन में कुछ किया ही नहीं है। अभी ओणम आ रहा है। अब तक ओणम पर पायसाम (खीर) खाने के समय दो चम्मच पर रूक जाना पड़ता था कि फैट हो जायेगा। अब यह सब बदल जायेगा।'
बच्चों को मेरे करियर पर है गर्व
उन्होंने कहा कि अपने करियर पर उन्हें गर्व है क्योंकि उनके बच्चों को उन पर गर्व है। उन्होंने कहा,'बेटे को समझ में आ गया है कि अब पापा ज्यादा समय हमारे साथ रहेंगे। वो बोलता है कि पापा अभी और खेलो क्योंकि स्कूल में सभी को पता है कि उनके पापा देश के लिये खेलते हैं । उसने मेरे पदक असैंबली में दिखाये थे । मेरे लिये यह गर्व का पल है क्योंकि मेरे बच्चों को मुझ पर गर्व है।'
पत्नी को दिया धन्यवाद
अपनी पत्नी अनीश्या को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा,'शादी के समय मैंने उससे कहा था कि तुम डॉक्टर हो और आजीवन रहोगी लेकिन मैं खिलाड़ी हूं और मेरा करियर बहुत कम है इसलिये मैं जब तक खेल रहा हूं, मुझे खेलने दो। तुम घर संभालो। उसने कभी ना नहीं बोला। उसने मेरे मम्मी पापा, बच्चों और घर को संभाला और वह नहीं होती तो मैं यहां तक नहीं पहुंचता।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
FIP Promotion India Padel Open: लांडा-डोमेनेच की स्पेनिश जोड़ी ने फाइनल में एंट्री हासिल की
IND vs AUS 1st Test 2nd Day Highlights: यशस्वी और केएल राहुल की बेजोड़ पारी, ऑस्ट्रेलिया पर बढ़ा दबाव, 218 रन की बढ़त
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: आर्थर-थॉमस की जोड़ी ने लाजवाब प्रदर्शन जारी रखा और सेमीफाइनल में जगह पक्की की
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: कल सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, दांव पर होगी इन बड़े खिलाड़ियों की किस्मत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited