Hockey India: हॉकी खिलाड़ियों को श्रीजेश की सलाह, मेडल जीतने के लिए करना होगा यह काम

Hockey India, PR Sreejesh Statement: भारतीय पुरुष टीम का पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में स्पेन को पटखनी देकर मेडल पर कब्जा जमाया। यह टीम का लगातार दूसरा मेडल था। इस मेडल के बाद टीम के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने टीम के खिलाड़ियों को सलाह दी।

श्रीजेश के साथ हॉकी इंडिया के पदाधिकारी। (फोटो- Hockey India X)

Hockey India, PR Sreejesh Statement: भारतीय हॉकी टीम में अगर कोई एक बदलाव पी आर श्रीजेश देखना चाहते हैं तो वह गोल के लिये पेनल्टी कॉर्नर पर निर्भरता कम करना होगा और उनका मानना है कि हर बार ओलंपिक पदक जीतने के लिये टीम को अधिक फील्ड गोल करने होंगे। भारत ने पेरिस ओलंपिक में लगातार दूसरा ओलंपिक कांस्य पदक जीतने के अपने सफर में 15 गोल किये और 12 गंवाये । इन 15 गोल में से नौ पेनल्टी कॉर्नर पर , तीन पेनल्टी स्ट्रोक पर और सिर्फ तीन फील्ड गोल थे।

पेरिस ओलंपिक के बाद हॉकी को अलविदा कहने वाले इस महान गोलकीपर ने पीटीआई मुख्यालय पर संपादकों से बातचीत में कहा ,‘‘ अधिकांश समय जब फॉरवर्ड सर्कल में जाते हैं तो उनका मकसद पेनल्टी कॉर्नर बनाना होता है क्योंकि हमारा पेनल्टी कॉर्नर अच्छा है । मैं यह नहीं कहता कि फॉरवर्ड गोल करने की कोशिश नहीं करते ।’ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले नीदरलैंड ने 14 और रजत पदक विजेता जर्मनी ने 15 फील्ड गोल किये जबकि चौथे स्थान पर रहे स्पेन ने दस फील्ड गोल दागे।

पेनल्टी कॉर्नर तब मिलता है जब स्ट्राइकिंग सर्कल के भीतर कोई गलती हुई हो भले ही वह गोल स्कोर करने के लिये बने मूव को रोकने के लिये नहीं हुई हो। श्रीजेश ने कहा ,‘‘ अगर हमारे पास पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने का सुनहरा मौका है तो उसे गंवाना नहीं चाहिये । लेकिन हमें भारतीय हॉकी टीम को अगर अगले स्तर पर ले जाना है और लगातार ओलंपिक पदक जीतने हैं तो फील्ड गोल अधिक करने होंगे क्योंकि डिफेंस की भी सीमायें होती हैं।’

End Of Feed