बैडमिंटन टीम के ‘मेंटोर' के तौर पर पेरिस ओलंपिक जाएंगे दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण

Prakash Padukone: पेरिस ओलंपिक 2024 में बैडमिंटन में मेडल आने की पूरी उम्मीद है। यही कारण है कि इस बार भारतीय बैडमिंटन संघ की तरफ से कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है। अब खबर आ रही है कि टीम के साथ मेंटॉर के तौर पर भारत के लिए पहला ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीतने वाले प्रकाश पादुकोण जाएंगे।

Badminton News Hindi, khel samachar, sports news hindi

प्रकाश पादुकोण (साभार -ंx)

तस्वीर साभार : भाषा

Prakash Padukone: महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए 15 सदस्यीय भारतीय बैडमिंटन टीम के साथ ‘मेंटोर’ के तौर पर यात्रा करेंगे। ‘आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप’ जीतने वाले पहले भारतीय पादुकोण ने 1991 में संन्यास ले लिया था। वहीं बैडमिंटन को ओलंपिक में 1992 बार्सिलोना खेलों में शामिल किया गया था।

अपने तीसरे ओलंपिक की तैयारियों में जुटी पीवी सिंधू ने पादुकोण को पेरिस ओलंपिक से पहले अपना ‘मेंटोर’ बनाने की घोषणा की थी। लक्ष्य सेन भी प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी (पीपीबीए) से ही आये हैं। इसकी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘बैडमिंटन दल में सात खिलाड़ी और आठ सहयोगी स्टाफ शामिल हैं जिसमें कोच और फिजियो शामिल हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पुलेला गोपीचंद, आरएमवी गुरुसाईदत्त, ऑगस सांटोसा, विमल कुमार और माथियास बो पेरिस जाने वाले कोच हैं जबकि प्रकाश पादुकोण ‘मेंटोर’ हैं। जिनिया समर और किरण चलागुंडला टीम में दो फिजियो होंगे। ’’ पेरिस में बैडमिंटन स्पर्धा 27 जुलाई से शुरू होंगी और पांच अगस्त तक चलेंगी

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited