National Games: प्रणय पर प्रणीत की जीत से तेलंगाना ने केरल को हराकर बैडमिंटन में गोल्ड जीता

National Games, Badminton, Praneeth beat Prannoy: राष्ट्रीय खेेलों की बैडमिंटन स्पर्धा में भारत के दो धाकड़ खिलाड़ी आमने-सामने आए। बी साई प्रणीत ने एचएस प्र्णय को शिकस्त दी। पिछले काफी समय से लय तलाश रहे तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रणीत ने केरल के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी को बेहद करीबी मुकाबले में 18-21, 21-16, 22-20 से मात दी।

बी साई प्रणीत (BAI MEDIA)

विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत की शानदार लय में चल रहे एचएस प्रणय पर रोमांचक जीत के दम पर तेलंगाना ने राष्ट्रीय खेलों के मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा में केरल को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
संबंधित खबरें
पिछले काफी समय से लय तलाश रहे तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रणीत ने केरल के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी को बेहद करीबी मुकाबले में 18-21, 21-16, 22-20 से मात दी। उनकी इस जीत के बाद तेलंगाना ने 2-0 की बढ़त कायम कर ली थी।
संबंधित खबरें
प्रणीत की जीत से पहले बी सुमित रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी की पति-पत्नी की जोड़ी के शानदार प्रदर्शन करते हुए एमआर अर्जुन और त्रिसा जॉली की युवा जोड़ी को 21-15 14-21 21-14 से हराया। महिला एकल में सामिया फारूकी ने टीआर गौरीकृष्णा को एकतरफा मुकाबले में 21-5, 21-12 से हराकर तेलंगाना की जीत पर मुहर लगा दी।
संबंधित खबरें
End Of Feed