शॉट लेने से पहले पेट में बच्चे ने किक मारी और फिर... ओलंपिक में गर्भवती खिलाड़ियों के किस्से हो रहे वायरल

Pregnant Athletes in Paris Olympics 2024: ओलंपिक 2024 में कई खिलाड़ी ऐसी हैं जो गर्भवती हैं लेकिन उन्होंने ना सिर्फ खेलों में हिस्सा लिया बल्कि शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल भी जीता है। सोशल मीडिया पर इनके कई किस्से अब वायरल हैं।

ओलंपिक 2024 में गर्भवती एथलीटों का दम (Instagram)

मुख्य बातें
  • पेरिस ओलंपिक 2024
  • ओलंपिक में गर्भवती महिलाओं ने दिखाया दम
  • सोशल मीडिया पर किस्से हो रहे वायरल

ओलंपिक में भाग ले रहे कई खिलाड़ी अपनी जीत और हार की खबरें इंस्टाग्राम पर साझा करते हैं लेकिन पिछले सप्ताह तलवारबाजी में भाग लेने वाली मिस्र की नाडा हाफिज ने कुछ और ही साझा किया।

उन्होंने खुलासा किया कि वह अकेले तलवारबाजी नहीं कर रही थी, कोई और भी उनके साथ था। हाफिज सात महीने की गर्भवती है। हाफिज ने मैच के दौरान की अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘मंच पर आपको दो खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं लेकिन वह असल में तीन हैं। मैं, मेरी प्रतिद्वंदी और मेरा होने वाला बच्चा।’’

वह इस प्रतियोगिता में 16वें स्थान पर रही जो तीन ओलंपिक खेलों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके एक दिन बाद अजरबेजान की तीरंदाज ने भी खुलासा किया कि वह साढ़े छह महीने की गर्भवती है।

End Of Feed