Khelo India University Games: 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स' की शुरुआत 25 मई से, वर्चुअल उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

Khelo India University Games 2023: खेल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आगाज 25 मई से होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश की मेजबानी में पहली बार टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

Khelo India University Games

खेलो इंडिया लोगो और पीएम नरेंद्र मोदी। (फोटो- खेलो इंडिया और नरेंद्र मोदी के ट्विटर से)

तस्वीर साभार : भाषा

Khelo India University Games 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में पहली बार हो रहे 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स' का आगामी 25 मई को वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह ने मंगलवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 मई को राज्य में शुरू हो रहे 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स' का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे।

TATA IPl 2023: गुजरात के खिलाफ अलग ही रंग में नजर आते हैं ये बल्लेबाज, हर मैच में जड़ देते हैं अर्धशतक

आरपी सिंह ने बताया कि लखनऊ के बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित किए जा रहे यूनिवर्सिटी गेम्स में देश भर के 208 विश्वविद्यालयों के लगभग 4900 खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं।

आगे उन्होंने बताया कि इन खेलों के तहत आगामी 25 मई से तीन जून तक नोएडा, लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर में कुल 21 स्पर्द्धाओं का आयोजन होगा। लखनऊ में 12, नोएडा में पांच, वाराणसी में दो और गोरखपुर में एक स्पर्धा का आयोजन होगा। शूटिंग रेंज उपलब्ध नहीं होने की वजह से निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा। खेल निदेशक ने बताया कि इन खेलों में पहली बार नौकायन स्पर्द्धा को भी शामिल किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited