Canada Open 2024: क्वार्टर फाइनल में उलटफेर करने वाले प्रियांशु अगले राउंड में हारे, 37वें नंबर के खिलाड़ी ने दी शिकस्त
Canada Open 2024 semi final, Priyanshu Rajawat vs Alex Lanier: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत को कनाडा ओपन 2024 में हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में प्रियांशु को दुनिया के 37वें नंबर के खिलाड़ी ने लगातार गेम में शिकस्त दी। इसके साथ ही कनाडा ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत का अभियान खत्म हो गया।
प्रियांशु राजावत। (फोटो- BAI Media Twitter)
Canada Open 2024 semi final, Priyanshu Rajawat vs Alex Lanier: प्रियांशु राजावत को यहां पुरुष एकल सेमीफाइनल में फ्रांस के एलेक्स लेनियर के खिलाफ सीधे गेम मे हार का सामना करना पड़ा, जिससे कनाडा ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत का अभियान खत्म हो गया। दुनिया के 39वें नंबर के खिलाड़ी राजावत को दुनिया के 37वें नंबर के खिलाड़ी लेनियर के खिलाफ 45 मिनट में 17-21 10-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। राजावत ने इससे पहले दोनों खिलाड़ियों के बीच एकमात्र मुकाबले में मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के क्वालीफिकेशन में लेनियर को हराया था।
क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन को हराने वाले राजावत ने मुकाबले में सकारात्मक शुरुआत करते हुए 3-0 की बढ़त बनाई लेकिन लेनियर वापसी करते हुए 7-4 से आगे हो गए। कड़े मुकाबले के बीच राजावत ने कुछ मौकों पर बढ़त बनाई लेकिन वह विरोधी के दबाव का सामना नहीं कर पाए जिसने 15-16 के स्कोर पर लगातार पांच अंक के साथ गेम प्वाइंट हासिल किया और फिर पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में लेनियर शुरू से ही हावी रहे। उन्होंने 8-2 की बढ़त बनाई और फिर इसे 14-3 किया जिसके बाद फ्रांस के इस खिलाड़ी को गेम और मैच जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई।
टॉप सीड को हराकर किया था उलटफेर
भारतीय स्टार प्रियांशु राजावत ने क्वार्टर फाइनल में बड़ा उलटफेर कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रियांशु का सामना टॉप सीड एंडर्स एंटोनसेन से हुआ था। इस मुकाबले में प्रियांशु ने एंडर्स एंटोनसेन का तीन गेम में 11-21, 21-16, 14-21 से शिकस्त दिया था। दोनों खिलाड़ी पहली बार आमने-सामने हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited