PKL 2022, Semi-Final Results: अपने-अपने सेमीफाइनल जीतकर जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पलटन फाइनल में पहुंचे

Pro Kabaddi 2022 Live Score, Jaipur Pink Panthers vs Bengaluru Bulls, Puneri Paltan vs Tamil Thalaivas PKL Live Score Today Match Updates: जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पलटन ने प्रो कबड्डी सीजन 9 के सेमीफाइनल मुकाबले में बेंगलुरू और तमिल थलाईवाज को मात देकर फाइनल में जगह बना ली है।

pkl_final

प्रो कबड्डी लीग 2022 सेमीफाइनल (Pro Kabaddi)

Pro Kabaddi 2022 Live Score, Jaipur Pink Panthers vs Bengaluru Bulls, Puneri Paltan vs Tamil Thalaivas PKL Live Score Match Updates: प्रो कबड्डी लीग 2022 के सेमीफाइनल मुकाबलों में गुरुवार रात जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरू बुल्स को, और पुनेरी पलटन ने तमिल थलाईवाज को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली है। पुनेरी पलटन ने पीकेएल इतिहास में पहली बार फाइनल में अपनी जगह पक्की करने में सफलता हासिल की है।

पहले सेमीफाइनल मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई में बेंगलुरू बुल्स को 49-29 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के नौंवे सत्र के फाइनल में प्रवेश किया। सहुल कुमार पैंथर्स के लिये सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे जिन्होंने सेमीफाइनल मैच में 10 टैकल अंक जुटाये। जयपुर की टीम ने पहले हाफ में 24-15 की बढ़त बनायी हुई थी।

वहीं, पीकेएल 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में पुनेरी पलटन ने शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में पहले वे तमिल थलाईवाज के खिलाफ पिछड़ रहे थे। पहले हाफ में तमिल थलाईवाज की टीम को बढ़त हासिल थी। जबकि पुनेरी पलटन के कई रेडर्स भी चोटिल थे। लेकिन पंकज मोहिते (16 अंक) और मोहम्मद नबीबक्श (6 अंक) के दम पर पुनेरी पलटन ने मैच में 39-37 से रोमांचक जीत दर्ज की और पहली बार फाइनल में जगह बनाई।

अब पुनेरी पलटन और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच फाइनल मुकाबला 17 दिसंबर 2022 को मुंबई में खेला जाएगा। पुनेरी पलटन की टीम इस मुकाबले में अपना पहला खिताब जीतने का सपना पूरा करने के इरादे से उतरेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited