Lionel Messi: पीएसजी ने मेस्सी को निलंबित किया, सऊदी अरब जाना पड़ा महंगा
Lionel Messi suspended by PSG: फ्रेंच फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी को क्लब की अनुमति के बिना सऊदी अरब की यात्रा करने के लिए निलंबित कर दिया है। इस मामले से अवगत एक व्यक्ति ने गोपनीयता की शर्त पर एसोसिएट प्रेस को यह जानकारी दी।
लियोनेल मेस्सी (AP)
- लियोनेल मेस्सी को मिली सजा
- पीएसजी ने मेस्सी को किया निलंबित
- सऊदी अरब जाना पड़ा महंगा
फ्रांस की मशहूर फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी को क्लब की अनुमति के बिना सऊदी अरब की यात्रा करने के लिए निलंबित कर दिया है। इस मामले से अवगत एक व्यक्ति ने गोपनीयता की शर्त पर एसोसिएट प्रेस को यह जानकारी दी।
इस व्यक्ति ने निलंबन की अवधि के बारे में नहीं बताया लेकिन फ्रांसीसी मीडिया के अनुसार मेस्सी को दो सप्ताह के लिए निलंबित किया गया है। मेस्सी को दो सप्ताह के लिए निलंबित किए जाने का मतलब है कि वह पीएसजी की तरफ से अगले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
इस व्यक्ति ने एपी को बताया कि विश्व कप चैंपियन मेस्सी टीम के साथ न तो अभ्यास कर सकते हैं और ना ही खेल सकते हैं। उन्हें निलंबन की अवधि का भुगतान भी नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पीएसजी ने मेस्सी को यात्रा की अनुमति देने से इंकार कर दिया था। पैंतीस वर्षीय मेस्सी का सऊदी अरब में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्यपूर्व के इस देश के साथ व्यावसायिक अनुबंध है।
अर्जेंटीना का यह स्टार खिलाड़ी दो साल पहले बार्सिलोना छोड़कर पीएसजी से जुड़ा था। उनकी अगुवाई में अर्जेंटीना ने पिछले साल विश्व कप जीता था।
मेस्सी ने निलंबन को लेकर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited