Lionel Messi: पीएसजी ने मेस्सी को निलंबित किया, सऊदी अरब जाना पड़ा महंगा

Lionel Messi suspended by PSG: फ्रेंच फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी को क्लब की अनुमति के बिना सऊदी अरब की यात्रा करने के लिए निलंबित कर दिया है। इस मामले से अवगत एक व्यक्ति ने गोपनीयता की शर्त पर एसोसिएट प्रेस को यह जानकारी दी।

Lionel Messi suspended by PSG for travelling to Saudi Arabia

लियोनेल मेस्सी (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • लियोनेल मेस्सी को मिली सजा
  • पीएसजी ने मेस्सी को किया निलंबित
  • सऊदी अरब जाना पड़ा महंगा

फ्रांस की मशहूर फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी को क्लब की अनुमति के बिना सऊदी अरब की यात्रा करने के लिए निलंबित कर दिया है। इस मामले से अवगत एक व्यक्ति ने गोपनीयता की शर्त पर एसोसिएट प्रेस को यह जानकारी दी।

इस व्यक्ति ने निलंबन की अवधि के बारे में नहीं बताया लेकिन फ्रांसीसी मीडिया के अनुसार मेस्सी को दो सप्ताह के लिए निलंबित किया गया है। मेस्सी को दो सप्ताह के लिए निलंबित किए जाने का मतलब है कि वह पीएसजी की तरफ से अगले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

इस व्यक्ति ने एपी को बताया कि विश्व कप चैंपियन मेस्सी टीम के साथ न तो अभ्यास कर सकते हैं और ना ही खेल सकते हैं। उन्हें निलंबन की अवधि का भुगतान भी नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पीएसजी ने मेस्सी को यात्रा की अनुमति देने से इंकार कर दिया था। पैंतीस वर्षीय मेस्सी का सऊदी अरब में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्यपूर्व के इस देश के साथ व्यावसायिक अनुबंध है।

अर्जेंटीना का यह स्टार खिलाड़ी दो साल पहले बार्सिलोना छोड़कर पीएसजी से जुड़ा था। उनकी अगुवाई में अर्जेंटीना ने पिछले साल विश्व कप जीता था।

मेस्सी ने निलंबन को लेकर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited