French Football League: मेसी का शानदार प्रदर्शन, पीएसजी ने जीता रिकॉर्ड 11वां टाइटल

French Football League, Lionel Messi: दुनिया के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने शानदार प्रदर्शन कर पीएसजी को फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में हार से बचाया। खिताबी मुकाबले में पीएसजी और स्ट्रासबर्ग का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। 85 अंक की बदौलत पीएसजी ने फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में 11वीं बार खिताब अपने नाम किया।

Messi

French Football League, Lionel Messi: पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने लियोनेल मेसी के गोल की मदद से स्ट्रासबर्ग के खिलाफ मैच 1-1 से ड्रॉ खेलकर रिकॉर्ड 11वीं बार फ्रांसीसी फुटबॉल लीग का खिताब जीता। इस जीत से पीएसजी के 37 मैचों में 85 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज लेंस से चार अंक आगे हो गया है। लेंस के 37 मैचों में 81 अंक हैं और अब केवल एक दौर के मैच होने बाकी है।

मेसी ने 59वें मिनट में काइलियन एम्बाप्पे के पास पर गोल करके पीएसजी को बढ़त दिलाई। पीएसजी के पूर्व स्ट्राइकर केविन गामेरो ने 79वें मिनट में स्ट्रासबर्ग की तरफ से बराबरी का गोल दागा। मेसी का यह यूरोप में लीग मैचों में 496वां गोल था और इस तरह से उन्होंने यूरोप की शीर्ष पांच लीग में सर्वाधिक गोल करने के क्रिस्टियानो रोनाल्डो का रिकॉर्ड तोड़ा।

End Of Feed