Paris Olympics 2024: पुलेला गोपीचंद ने ओलंपिक से पहले बैडमिंटन खिलाड़ियों को दिया सफलता के लिए गुरुमंत्र

भारत की राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के हेड कोच पुलेला गोपीचंद ने खिलाड़ियों को ओलंपिक खेलों से ठीक पहले प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने का मूलमंत्र दिया है।

भारतीय टेनिस और बैडमिंटन प्लेयर्स के साथ पुलेला गोपीचंद

मुख्य बातें
  • पुलेला गोपीचंद ने बैडमिंटन खिलाड़ियों को दी है बड़ी सलाह
  • ओलंपिक के दौरान ना करें खेल में कोई प्रयोग
  • सिंधू के ओलंपिक में फिर शानदार प्रदर्शन का है कोच को भरोसा
पेरिस: भारत के मुख्य राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने बुधवार को देश के खिलाड़ियों को पेरिस ओलंपिक से पहले अपनी तैयारी में ज्यादा प्रयोग नहीं करने की सलाह दी और कहा कि दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू में इस खेल महासमर में फिर से चमकने की काबिलियत है। बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत के सात खिलाड़ी पांच में से चार स्पर्धाओं में प्रतिनिधित्व करेंगे।

ओलंपिक से पहले तैयारी में ना करें कोई प्रयोग

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू (महिला एकल) की अगुआई वाली इस टीम में एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन (पुरुष एकल), सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (पुरुष युगल) तथा अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रास्टो (महिला युगल) शामिल हैं। गोपीचंद ने शुक्रवार के उद्घाटन समारोह से पहले पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सभी खिलाड़ियों के लिए सामान्य संदेश यही होगा कि इसे एक अन्य मुकाबले की तरह ही लें। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आप तैयारी के लिए कोई प्रयोग नहीं करें। इसे सरल रखें और इसे एक अन्य खेल की तरह ही लें, तैयारी सही करें और मैच अपने आप ठीक रहेंगे।'

ओलंपिक में फिर शानदार प्रदर्शन करेंगे सिंधु

उन्होंने सिंधू (रियो में रजत और तोक्यो में कांस्य) के बारे में बात करते हुए गोपीचंद ने कहा,'मुझे भरोसा है कि उनके पास शानदार मौका है। उसे शी बिंग जाओ और चेन यू फेई की चीनी जोड़ी के खिलाफ ड्रॉ मिला है और उसने पहले इन दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे उम्मीद है कि वह इस ओलपिक में फिर से अच्छा प्रदर्शन करेंगी।'
End Of Feed
अगली खबर