पेरिस ओलंपिक में भारत के मिशन प्रमुख होंगे गगन नारंग, सिंधू महिला ध्वजवाहक

Paris Olympics flag bearers Paris Olympic: पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय ओलंपिक संघ ने ध्वजवाहक का ऐलान कर दिया है। इस बार ध्वजवाहक के रुप में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू और टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल होंगे।

पीवी सिंधू और गगन नारंग (साभार-X)

Paris Olympics flag bearers Paris Olympic: लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग ने सोमवार को पेरिस ओलंपिक के लिए भारत के मिशन प्रमुख के रूप में मुक्केबाज मेरीकोम की जगह ली। पेरिस खेलों के उद्घाटन समारोह में दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू भारत की महिला ध्वजवाहक होंगी। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने बताया कि मेरीकोम के इस्तीफे के बाद उप मिशन प्रमुख नारंग को मिशन प्रमुख बनाया जाना स्वत: पसंद थी।

उषा ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं अपने दल की अगुआई के लिए ओलंपिक पदक विजेता को ढूंढ रही थी और मेरे युवा साथी मेरीकोम के उपयुक्त विकल्प हैं।’’

पीटीआई ने इससे पहले खबर दी थी कि नारंग भारतीय दल का मिशन प्रमुख बनने की दौड़ में शामिल हैं। उषा ने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए भी खुशी हो रही है कि दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की एकमात्र महिला खिलाड़ी पीवी सिंधू उद्घाटन समारोह में टेबल टेनिस खिलाड़ी ए शरत कमल के साथ महिला ध्वजवाहक होंगी।’’

End Of Feed