होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

भारतीय बैडमिंटन स्टार PV Sindhu ने पेरिस ओलंपिक 2024 के नॉकआउट राउंड में प्रवेश किया

PV Sindhu in Paris Olympics 2024: रियो ओलंपिक में रजत और तोक्यो में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने अब पेरिस ओलंपिक 2024 में भी अपना दबदबा कायम रखा है और नॉकआउट राउंड में जगह पक्की कर ली है।

PV Sindhu Paris Olympics 2024PV Sindhu Paris Olympics 2024PV Sindhu Paris Olympics 2024

पीवी सिंधू (AP)

मुख्य बातें
  • पेरिस ओलंपिक 2024, बैडमिंटन चैंपियनशिप
  • पीवी सिंधू ने नॉकआउट राउंड में जगह बनाई
  • दो बार की ओलंपिक पदक विजेता हैं सिंधू

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू ने पेरिस ओलंपिक की महिला एकल स्पर्धा में एस्तोनिया के क्रिस्टीन कूबा को सीधे गेमों में 21-5, 21-10 से हराकर नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया। रियो ओलंपिक में रजत और तोक्यो में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधू ने यह एकतरफा मुकाबला 33 मिनट में जीता।

इससे पहले उन्होंने ग्रुप एम के पिछले मैच में मालदीव की फातिमा अब्दुल रज्जाक को 21-9, 21-6 से हराया था । सभी 16 ग्रुप से शीर्ष खिलाड़ी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचते हैं। पहले मैच की ही तरह सिंधू को इस मुकाबले में ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा । विश्व रैंकिंग में 73वें स्थान पर काबिज एस्तोनिया की खिलाड़ी 13वीं रैंकिंग वाली भारतीय का सामना नहीं कर सकी । सिंधू ने पहला गेम 14 मिनट में जीता।

दूसरे गेम में कूबा ने चुनौती पेश की लेकिन सिंधू ने हर वार का माकूल जवाब दिया । कूबा ने 2-0 की बढ़त बनाई लेकिन सिंधू ने जल्दी ही बराबरी कर ली । इसके बाद लंबी रेलियां चली और एक समय सिंधू को पूरा नेट कवर करके दौड़ना पड़ा और कूबा ने शटल उनकी पहुंच से बाहर फेंकी ।

End Of Feed