Malaysia Masters: पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में, श्रीकांत को मिली हार

मलेशिया मास्टर्स में भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। हालांकि किदांबी श्रीकांत का सफर क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गया है। उम्मीद है सिंधु का यह विजयी अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में झांग यीमान को हराया।

pv sindhu malaysia masters

पीवी सिंधु (साभार-BAI)

तस्वीर साभार : भाषा

दो बार की ओलंपिक चैम्पियन पी वी सिंधु और एच एस प्रणय मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्रमश: महिला और पुरूष एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए जबकि किदाम्बी श्रीकांत हारकर बाहर हो गए । छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने निचली रैंकिंग वाली चीन की झांग यीमान को 21 -16, 13 -21, 22 -20 से मात दी । वहीं प्रणय ने जापान के केंता निशिमोतो को 25 -23, 18 -21, 21 - 13 से हराया । विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज सिंधु ने 18वीं रैंकिंग वाली झांग से आल इंग्लैंड ओपन के अंतिम 32 दौर में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया ।

सिंधू का सामना दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का टी से होगा जिसने चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त यि झि वांग को 21 . 18, 22 . 20 से मात दी । ग्रेगोरिया ने अप्रैल में मैड्रिड स्पेन मास्टर्स फाइनल में सिंधु को सीधे गेम में हराया था । उसके खिलाफ हालांकि सिंधू का कैरियर रिकॉर्ड 7 . 1 का है ।

दुनिया के नौवे नंबर के खिलाड़ी प्रणय का सामना क्वालीफायर क्रिस्टियन एडिनाटा से होगा। इंडोनेशिया के क्वालीफायर एडिनाटा ने श्रीकांत को 16 . 21, 21 . 16, 21 . 11 से हरा दिया ।

प्रणय ने 21 वर्ष के एडिनाटा के खिलाफ कभी नहीं खेला है । इंडोनेशिया के इस खिलाड़ी ने पिछले साल ही सीनियर स्तर पर खेलना शुरू किया ।

सिंधु और ग्रेगोरिया का पहला गेम काफी रोमांचक रहा । सिंधु एक समय 0 . 5 से पीछे थी लेकिन उसने शानदार वापसी करते हुए स्कोर 10 . 10 कर दिया । इसके बाद सिंधू ने बढत बनाकर 21 . 16 से जीत दर्ज की ।

दूसरे गेम में झांग ने सिंधु को वापसी का मौका ही नहीं दिया और अंत तक बढत कायम रखकर मुकाबला निर्णायक गेम में खींच दिया । निर्णायक गेम में मुकाबला बराबरी का था और एक समय स्कोर 17 . 17 था । इसके बाद सिंधू ने 20 . 17 की बढत बनाई लेकिन झांग ने अगले तीन अंक लेकर स्कोर बराबर कर लिया । सिंधु ने अगले दो अंक लेकर जीत दर्ज की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited