Asian Games 2023 Badminton: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी, इन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Asian Games 2023 Badminton: एशियन गेम्स में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का विजयी अभियान जारी है। भारत के तीन खिलाड़ियों ने अपने-अपने कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।

PV Sindhu, Asian Games 2023

पीवी सिंधु। (फोटो- Vice President of India Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा
Asian Games 2023 Badminton: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय, किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधू ने मंगलवार को यहां एशियाई खेलों में एकल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने मंगोलिया के बत्दावा मुंखबात को 21-9, 21-12 से हराया। प्रणय कमर की चोट के कारण पुरूष टीम चैम्पियनशिप फाइनल नहीं खेल सके थे। अब उनका सामना कजाखस्तान के दमित्री पानारिन से होगा।
श्रीकांत ने कोरिया के ली युन ग्यु पर 21-16, 21-11 से जीत दर्ज की। उनका अगला मुकाबला जापान के दूसरे वरीय कोडाई नरूका से होगा। पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधू ने दुनिया की 21वें नंबर की खिलाड़ी चीनी ताइपै की वी चि सू को 21-10, 21-15 से हराया । अब उनका सामना इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वरदानी से होगा। अस्मिता चालिहा हालांकि आगे बढ़ाने में नाकाम रही। उन्हें इंडोनेशिया की विश्व में सातवें नंबर की खिलाड़ी ग्रेगोरिया मारिस्का टुनजुंग ने 35 मिनट तक चले मुकाबले में 17-21, 16-21 से हराया।
त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की 17वें नंबर की जोड़ी ने अमिनाथ नबीहा अब्दुल रज्जाक और फातिमाथ नबाहा अब्दुल रज्जाक को 21-14, 21-12 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। उनका अगला मुकाबला किम सो येओंग और कोंग ही योंग की तीसरी वरीयता प्राप्त कोरियाई जोड़ी से होगा। तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी भी मालदीव की अपनी प्रतिद्वंदियों के आधे मैच से हट जाने के बाद दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रही। उनका अगला मुकाबला चीन की झांग शू जियान और झेंग यू से होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited