Malaysia Masters: सिंधू, श्रीकांत, प्रणय क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, लक्ष्य सेन हारकर बाहर
Malaysia Masters 2023: पीवी सिंधू, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने गुरुवार को यहां विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन युवा सनसनी लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा।

पीवी सिंधू (AP File)
- मलेशिया मास्टर्स 2023
- पीवी सिंधू, श्रीकांत और प्रणय क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
- लक्ष्य सेन हारकर टूर्नामेंट से हुए बाहर
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और यहां छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने महिला एकल में जहां जापान की आया ओहोरी को आसानी से सीधे गेम में हराया वहीं प्रणय को चीन के शी फेंग ली को हराने के लिए तीन गेम तक संघर्ष करना पड़ा। श्रीकांत ने इंडिया ओपन चैंपियन और थाईलैंड के आठवें वरीय कुनलावुत वितिदसर्न को सीधे गेम में पराजित किया।
पहले कोर्ट पर उतरने वाली विश्व में 13वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने ओहोरी पर दबदबा बनाए रखा और जापान की विश्व में 28वें नंबर की खिलाड़ी को 40 मिनट तक चले मैच में 21-16, 21-11 से पराजित किया। सिंधू क्वार्टर फाइनल में चीन की ही यी मैन झांग से भिड़ेगी।
दुनिया में नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करके विश्व में 11वें नंबर के खिलाड़ी ली को एक घंटा 10 मिनट तक चले मैच में 13-21, 21-16, 21-11 से हराया।
प्रणय अब जापान के केंटा निशिमोटो से भिड़ेंगे, जिन्होंने पिछले साल जापान ओपन और इस वर्ष स्पेन मास्टर्स का खिताब जीता था। श्रीकांत ने इससे पहले वितिदसर्न के खिलाफ जो तीन मैच खेले थे उनमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन यहां वह 21-19, 21-19 से जीत दर्ज करने में सफल रहे। उनका अगला मुकाबला इंडोनेशियाई क्वालीफायर क्रिश्चियन एडिनाटा से होगा। भारत के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन हालांकि हांगकांग के एंगस एनजी का लोंग से 14-21, 19-21 से हारकर बाहर हो गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

PAK vs NZ 1st T20 Live Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला

MI vs DC, WPL 2025 Final Match LIVE Telecast: जानिए कब और कहां खेला जाएगा मुंबई और दिल्ली के बीच फाइनल मुकाबला

DC New Captain Announcement: केएल राहुल नहीं, इस देसी खिलाड़ी को बनाया दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान

INDM vs AUSM Highlights: ऑस्ट्रेलिया को 94 रन से हराकर फाइनल में सचिन की इंडिया मास्टर्स

WPL में खत्म हुआ गुजरात का सफर, मुंबई और दिल्ली के बीच होगा फाइनल मुकाबला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited