Singapore Open: फॉर्म में चल रहे इस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी की नजर खिताब पर, डिफेंडिंग चैम्पियन सिंधु खिताब बचाने उतरेंगी

Singapore Open 2023: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों की नजर मंगलवार से शुरू होने जा रहे सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के खिताबी पर है। इस टूर्नामेंट में दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु और फॉर्म में चल रहे एचएस प्रणय पर नजर रहेंगी। पिछले साल अगस्त में टखने की चोट का शिकार हुई सिंधु धीरे-धीरे फॉर्म में लौट रही हैं।

PV Sindhu

पीवी सिंधु। (फोटो- अनुराग ठाकुर के ट्विटर से)

तस्वीर साभार : भाषा

Singapore Open 2023: डिफेंडिंग चैंम्पियन पीवी सिंधु थाईलैंड में खराब प्रदर्शन के बाद मंगलवार से शुरू हो रहे सिंगापुर ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के जरिये वापसी की कोशिश करेंगी, जबकि फॉर्म में चल रहे एच एस प्रणय जीत की लय कायम रखना चाहेंगे। पिछले साल अगस्त में टखने की चोट का शिकार हुई सिंधु के लिए हालात समान नहीं रहे हैं। वह धीरे धीरे लय में लौट रही हैं और मैड्रिड में स्पेन मास्टर्स में फाइनल तथा मलेशिया मास्टर्स में सेमीफाइनल तक पहुंची। हालांकि, थाईलैंड ओपन में वह पहले दौर में बाहर हो गई।

अब यहां उनका सामना पहले ही दौर में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी जापान की अकाने यामागुची से होगा । सिंधु का उसके खिलाफ कैरियर रिकॉर्ड 14-9 का है, लेकिन पिछले साल थाईलैंड ओपन में दोनों की टक्कर के बाद काफी कुछ बदल गया है। उन्हें अब इस जापानी प्रतिद्वंद्वी को हराने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

दूसरी ओर प्रणय छह साल का खिताब का सूखा खत्म करने के बाद इस टूर्नामेंट में आए हैं। उन्होंने हाल ही में मलेशिया मास्टर्स खिताब जीता। उनका सामना जापान के तीसरी वरीयता प्राप्त कोडाइ नाराओका से होगा। थाईलैंड में सेमीफाइनल में हारे लक्ष्य सेन की टक्कर चीनी ताइपै के पांचवीं वरीयता प्राप्त चोउ तियेन चेन से होगी। विश्व चैम्पियनशिप 2021 के रजत पदक विजेता किदाम्बी श्रीकांत थाईलैंड के केंटाफोन वांगचारोन से खेलेंगे जबकि ओरलियंस मास्टर्स विजेता प्रियांशु राजावत का सामना जापान के केंटा सुनेयामा से होगा।

महिला एकल में लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन से खेलेंगी, जिनसे वह पिछले दो मुकाबले हार चुकी है। पुरूष युगल में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी का सामना जापान के अकिरा कोगा और ताइची सेइतो से होगा जबकि एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की टक्कर फ्रांस के लुकास कोरवी और रोनान लोबार से होगी। महिला युगल में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद हांगकांग के यिउंग एंग तिंग और यिउंग पुइ लाम से खेलेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited