पेरिस ओलंपिक से पहले किसे अपना कोच बनाना चाहती हैं भारतीय स्टार पीवी सिंधू?

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने पेरिस ओलंपिक की तैयारियों के मद्देनजर पूर्व ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियन खिलाड़ी मोहम्मद हाफिज हाशिम के साथ ट्रेनिंग करने की साई से अनुमति मांगी है। जानिए कौन हैं उनके संभावित नए कोच?

पीवी सिंधू( साभार PV Sindhu)

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन सुपरस्टार पीवी सिंधू अगले साल पेरिस ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने की मुहिम के अंतर्गत पूर्व ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियन मोहम्मद हाफिज हाशिम की सेवायें लेने की कोशिश कर रही हैं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को लिखा है जिसमें उन्होंने खेल मंत्रालय की ‘टॉप्स’ योजना के अंतर्गत मलेशिया के हाफिज हाशिम से ट्रेनिंग लेने के लिए मंजूरी मांगी है।

संबंधित खबरें

मिल जाएगी सिंधू को अनुमति

संबंधित खबरें

पूर्व राष्ट्रीय कोच विमल कुमार ने पीटीआई से कहा,'मुझे लगता है कि साई उनके प्रस्ताव को मंजूरी दे देगा। वह भारत की एलीट खिलाड़ी हैं और हो सकता है कि पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी हों।' मिशन ओलंपिक इकाई (एमओसी) की अगली बैठक में यह प्रस्ताव आ सकता है जिसमें एमओसी के सदस्य भारत के ओलंपिक कार्यक्रम और टॉप्स एथलीट के प्रस्तावों के अहम एजेंडे पर चर्चा कर सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed