पेरिस ओलंपिक से पहले किसे अपना कोच बनाना चाहती हैं भारतीय स्टार पीवी सिंधू?
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने पेरिस ओलंपिक की तैयारियों के मद्देनजर पूर्व ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियन खिलाड़ी मोहम्मद हाफिज हाशिम के साथ ट्रेनिंग करने की साई से अनुमति मांगी है। जानिए कौन हैं उनके संभावित नए कोच?
पीवी सिंधू( साभार PV Sindhu)
नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन सुपरस्टार पीवी सिंधू अगले साल पेरिस ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने की मुहिम के अंतर्गत पूर्व ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियन मोहम्मद हाफिज हाशिम की सेवायें लेने की कोशिश कर रही हैं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को लिखा है जिसमें उन्होंने खेल मंत्रालय की ‘टॉप्स’ योजना के अंतर्गत मलेशिया के हाफिज हाशिम से ट्रेनिंग लेने के लिए मंजूरी मांगी है।
मिल जाएगी सिंधू को अनुमति
पूर्व राष्ट्रीय कोच विमल कुमार ने पीटीआई से कहा,'मुझे लगता है कि साई उनके प्रस्ताव को मंजूरी दे देगा। वह भारत की एलीट खिलाड़ी हैं और हो सकता है कि पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी हों।' मिशन ओलंपिक इकाई (एमओसी) की अगली बैठक में यह प्रस्ताव आ सकता है जिसमें एमओसी के सदस्य भारत के ओलंपिक कार्यक्रम और टॉप्स एथलीट के प्रस्तावों के अहम एजेंडे पर चर्चा कर सकते हैं।
खिलाड़ियों को चाहिए होता है व्यक्तिगत कोच
विमल ने कहा, 'एक कोच इतने सारे शीर्ष खिलाड़ियों को नहीं देख सकता, उन्हें व्यक्तिगत कोच चाहिए होता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विक्टर एक्सेलसेन का अलग कोच है और अब सिंधू भी अलग कोच की कोशिश कर रही हैं। वह दो से तीन साल तक पार्क ताए सांग के साथ थीं और अब हाफिज। मैं उनकी कोचिंग के बारे में इतना नहीं जानता लेकिन वह 20 साल पहले काफी अच्छे खिलाड़ी रहे हैं।'
चोट से उबरने के बाद सिंधू नहीं हासिल कर पाई हैं फॉर्म
सिंधू (27 वर्ष) टखने के ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ से पांच महीने बाद वापसी के दौरान इस सत्र फॉर्म में नहीं दिखी हैं। वह इस साल मैड्रिड स्पेन मास्टर्स सुपर 300 में फाइनल में पहुंची जबकि मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। वह 2016 के बाद पहली बार अप्रैल में शीर्ष 10 से बाहर हो गयीं।
पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफिकेशन पीरियड एक मई से शुरु हुआ और सिंधू आगामी टूर्नामेंट (अगले हफ्ते कनाडा ओपन से शुरु) से पहले सुचित्रा बैडमिंटन अकादमी में पिछले दो हफ्ते हाफिज के साथ काम कर चुकी हैं। विमल ने कहा, 'सिंधू शीर्ष खिलाड़ी हैं और शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ एक या दो जीत से उनके लिए चीजें काफी जल्दी बदल सकती हैं।'
साल 2002 राष्ट्रमंडल खेलों के हैं गोल्ड मेडल विजेता
हाफिज 2002 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता हैं और मलेशिया के बैडमिंटन संघ के जूनियर कोच थे जिसके बाद फरवरी में तीन साल के अनुबंध पर हैदराबाद में सुचित्रा अकादमी से जुड़ गये। सिंधू ने सुचित्रा अकादमी के दौरे के दौरान इस 40 वर्षीय कोच की सहायता ली जो प्रीमियर बैडमिंटन लीग में अवध वारियर्स के कोच भी थे। वह इस अकादमी में ट्रेनर श्रीकांत वर्मा से ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग’ कोचिंग लेती हैं। श्रीकांत ने कहा, 'सिंधू बिलकुल ठीक है। वह धीरे धीरे वापसी कर रही हैं। वह पिछले दो हफ्ते से हाफिज के साथ काम कर रही हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited