All England Championship: दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को इस खिलाड़ी ने दिखाया बाहर का रास्ता

PV Sindhu vs Zhang Yi Man: दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को ऑल इंग्लैंड चैम्पियशिप के पहले राउंड में हार झेलनी पड़ी। उनको चीन की खिलाड़ी ने लगातार गेम में हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

pv sindhu

पीवी सिंधु साथी खिलाड़ी के साथ। (फोटो - बीएआई मीडिया के ट्विटर से)

तस्वीर साभार : भाषा

PV Sindhu vs Zhang Yi Man: भारतीय स्टार पीवी सिंधु की खराब फॉर्म ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भी जारी रही जिसमें वह बुधवार को यहां चीन की झांग यी मैन से सीधे गेम में हारकर पहले दौर में बाहर हो गई। दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु को 39 मिनट तक चले महिला एकल मुकाबले में 17-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।

यह इस साल तीसरा अवसर है जबकि सिंधु पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई। वह जनवरी में मलेशिया ओपन में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गई थी और उसी महीने इंडियन ओपन में भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी।

इस भारतीय खिलाड़ी ने हाल में कोरिया की अपने कोच पार्क ताए-संग से नाता तोड़ लिया था, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। सिंधु पूरे मैच में अपने रंग में नहीं दिखी। विश्व में 17वें नंबर की खिलाड़ी झांग यी ने उनसे अधिक चपलता और आक्रामकता दिखाई। इस मैच से पहले इन दोनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड 1-1 से बराबर था।

पहले गेम के शुरू में सिंधु ने 6-5 की बढ़त बनाई और फिर इसे 16-13 कर दिया लेकिन चीनी खिलाड़ी ने लगातार सात अंक बनाकर 20-16 से बढ़त बनाई और फिर 21 मिनट में पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ी शुरू में 5-5 से बराबरी पर थीं, लेकिन सिंधु ने कुछ गलतियां की जिससे जल्द ही वह 5-10 से पिछड़ गईं। भारतीय खिलाड़ी इसके बाद वापसी नहीं कर पाई तथा दूसरा गेम और मैच हार गई।

इससे पहले त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने 46 मिनट तक चले पहले दौर के मैच में थाईलैंड की जोंगकोलफान कितिथरकुल और राविंदा प्राजोंगजई की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 21-18 21-14 से हराया।

भारतीय जोड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में युकी फुकुशिमा और सयाका हिरोटा की जापानी जोड़ी से भिड़ेगी। मंगलवार को लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने अपने-अपने मैच जीतकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited