All England Championship: दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को इस खिलाड़ी ने दिखाया बाहर का रास्ता

PV Sindhu vs Zhang Yi Man: दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को ऑल इंग्लैंड चैम्पियशिप के पहले राउंड में हार झेलनी पड़ी। उनको चीन की खिलाड़ी ने लगातार गेम में हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

पीवी सिंधु साथी खिलाड़ी के साथ। (फोटो - बीएआई मीडिया के ट्विटर से)

PV Sindhu vs Zhang Yi Man: भारतीय स्टार पीवी सिंधु की खराब फॉर्म ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भी जारी रही जिसमें वह बुधवार को यहां चीन की झांग यी मैन से सीधे गेम में हारकर पहले दौर में बाहर हो गई। दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु को 39 मिनट तक चले महिला एकल मुकाबले में 17-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।

संबंधित खबरें

यह इस साल तीसरा अवसर है जबकि सिंधु पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई। वह जनवरी में मलेशिया ओपन में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गई थी और उसी महीने इंडियन ओपन में भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed