PWR DUPR India Masters Day-3 Highlights: पिकलबॉल इंडिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में अरमान का धमाकेदार प्रदर्शन, देख लें फाइनल का शेड्यूल

PWR DUPR India Masters Day-3 Updates: दिल्ली के डीएलटीए (दिल्ली लॉन टेनिस एसोसिएशन) में चल रहे पीडब्लूआर डीयूपीआर पिकलबॉल इंडिया मास्टर्स टूर्नामेंट का तीसरा दिन भी काफी धमाकेदार रहा। आइए जानते हैं कि टूर्नामेंट के तीसरे दिन क्या सब हुआ।

मैच के दौरान अरमान भाटिया और रूस की वान रीक सेंटर कोर्ट पर एक्शन में।

PWR DUPR India Masters Day-3 Updates: पीडब्लूआर डीयूपीआर इंडिया मास्टर्स का शानदार प्रदर्शन जारी है। दिल्ली लॉन टेनिस एसोसिएशन (डीएलटीए) में शनिवार को हुए बेहद रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में अरमान ने अपने मिक्स्ड डबल्स पार्टनर रूस वैन रीक के साथ मिलकर विशाल मसंद और साराह बूर की भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को हराकर सेमीफाइनल में जीत हासिल की। प्रो (ओपन) पुरुष एकल और युगल वर्ग में दो दिनों तक चले कड़े मुकाबले के बाद अरमान ने रविवार (27 अक्टूबर) को दो फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। अब उन्होंने तीसरा सेमीफाइनल मुकाबला जीता। यह जीत उनकी बेजोड़ क्षमता को दर्शाती है।

फाइनल से पहले क्या बोले अरमान

कल होने वाले अपने मैचों के बारे में बात करते हुए अरमान ने कहा, "मैं कल प्रो (ओपन) मिक्स्ड डबल्स के दौरान डैनी (ई टाउनसेंड) के खिलाफ खेलने के लिए उत्सुक हूं। कोर्ट पर हमारे बीच कुछ मजेदार बातचीत होगी। इसलिए खेल मजेदार होगा।" आगे उन्होंने कहा, "कल तीनों मैच जीतना निश्चित रूप से मेरे लिए अच्छा होगा।"

लोकप्रियता देखकर रोमांचित हूं

टूर्नामेंट डायरेक्टर मिहिर खंडेलवाल ने कहा, "हम पिकलबॉल की लोकप्रियता में वृद्धि देखकर वास्तव में रोमांचित हैं। भारतीय एथलीट का इस खेल पर दिनोंदिन दबदबा बढ़ रहा है। इसके अलावा नए खिलाड़ियों के लिए सच्ची प्रेरणा बन रहे हैं। अरमान की तीन जीत इसका एक उदाहरण है।"

End Of Feed