PWR DUPR इंडिया लीग के लॉन्च पर टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन बोले- 'हमारा लक्ष्य पिकलबॉल को हर घर तक पहुंचाना है'

PWR DUPR India League के लॉन्च पर टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने पिकलबॉल को हर घर तक पहुंचाने और इसे भारत में मुख्य खेल बनाने की बात कही। उन्होंने इस आयोजन में शामिल होने के लिए आंद्रे अगासी और रोहन बोपन्ना का भी धन्यवाद दिया।

vineet jain

PWR DUPR इंडिया लीग के लॉन्च पर टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन

PWR DUPR India League: भारत की सबसे बड़ी पिकलबॉल लीग की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। इसके शुभारंभ में टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन, दिग्गज टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी, भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और द.अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जॉन्टी रोड्स मौजूद रहे। इस लीग के शुभारंभ पर टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने कहा 'आज आपके सामने खड़े होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है, क्योंकि हम PWR DUPR इंडिया लीग और टूर के शुभारंभ के साथ भारत में पिकलबॉल के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। हम इस लीग के शुभारंभ पर टेनिस के दिग्गज और पिकलबॉल के शौकीन, निवेशक और खिलाड़ी आंद्रे अगासी को पाकर उत्साहित हैं। हम आज हमारे साथ पूर्व विश्व नंबर एक युगल टेनिस खिलाड़ी- भारत के अपने रोहन बोपन्ना भी मौजूद हैं जिन्हें पाकर भी हम उतने ही उत्साहित हैं।'

टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने आगे कहा कि 'मैं इस नए युग के खेल के लिए समर्थन और प्रोत्साहन के उनके दयालु शब्दों के लिए हमारे माननीय केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया का विशेष रूप से आभारी हूं। वे व्यक्तिगत रूप से यहां नहीं आ सके, लेकिन भारत और विदेशों में पिकलबॉल समुदाय के लाभ के लिए उन्होंने एक भाषण रिकॉर्ड करके भेजा है।

विनीत जैन ने आगे कहा कि 'टाइम्स ग्रुप को PWR में एक प्रमुख निवेशक होने पर गर्व है, जो एक शानदार पहल है जो अपने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लीग, टूर इवेंट और रैंकिंग सिस्टम के माध्यम से वैश्विक पिकलबॉल समुदाय को एकजुट करती है।' टाइम्स ग्रूप हमेशा अपने इनोवेशन के लिए और सभी से आगे रहने के लिए जाना जाता है।'

पिकलबॉल की लोकप्रियता बढ़ाने और इस खेल को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए, हमने अपना डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म "पिकलबॉल नाउ" लॉन्च किया है, जो सिर्फ़ पिकलबॉल कंटेंट पर केंद्रित है। हम, भारतीय पिकलबॉल एसोसिएशन के साथ मिलकर, 23 से 26 जनवरी 2025 तक टाइम्स ग्रुप के बेनेट यूनिवर्सिटी में नेशनल पिकलबॉल चैंपियनशिप आयोजित करने की योजना बना रहे हैं जिसमें 10 पिकलबॉल कोर्ट मौजूद हैं।

विनीत जैन ने आगे भारत में पिकलबॉल की बढ़ती लोकप्रियता पर ध्यान दिया और कहा कि 'भारत पिकलबॉल के लिए सबसे तेज़ी से बढ़ते बाज़ारों में से एक है। हाल ही में अक्टूबर में दिल्ली में आयोजित PWR इंडिया मास्टर्स इवेंट में 800 से ज़्यादा खिलाड़ियों की एंट्री और बड़ी संख्या में दर्शकों को देखकर हमें सुखद आश्चर्य हुआ। इससे हमारे इस विश्वास की पुष्टि हुई कि भारत में पिकलबॉल का खेल तेज़ी से बढ़ने वाला है। पिकलबॉल में खिलाड़ियों की भागीदारी, बुनियादी ढांचा और सुविधाएं सिर्फ़ महानगरों में ही नहीं बल्कि छोटे शहरों में भी बढ़ रही हैं।

विनीत जैन ने बताया अपना लक्ष्य

टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने आगे कहा कि 'हम इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि हम पिकलबॉल को भारत में एक बहुत बड़ा मुख्यधारा का खेल बनाना चाहते हैं और खिलाड़ियों, प्रशंसकों, टीम मालिकों, निवेशकों और स्टैक होल्डर्स वाला एक मज़बूत इकोसिस्टम बनाना चाहते हैं। हमने अपनी लीग में खेलने के लिए सर्वश्रेष्ठ वैश्विक और भारतीय प्रतिभाओं के साथ अनुबंध किया है। इससे यह अधिक प्रतिस्पर्धी बनेगा, भारत में खेल के मानक में सुधार होगा, प्रशंसकों की भागीदारी बढ़ेगी और खेल में नए दर्शक और खिलाड़ी आएंगे।

पीडब्लूआर इंडिया लीग को भारतीय पिकलबॉल एसोसिएशन (आईपीए), एशियाई पिकलबॉल एसोसिएशन (एपीए) और ग्लोबल पिकलबॉल फेडरेशन (जीपीएफ) का समर्थन प्राप्त है, जो सभी अंतरराष्ट्रीय मान्यता वाले विश्वसनीय गवर्निंग बॉडी है।

विनीत जैन ने आगे कहा कि 'जैसा कि हम इस यात्रा पर एक साथ शुरुआत कर रहे हैं, मैं प्रशंसकों, खिलाड़ियों और हितधारकों को इस रोमांचक सफर में शामिल होने और पिकलबॉल को भारत में एक घरेलू नाम बनाने के लिए प्रोत्साहित करता हूं, साथ ही खेल के स्तर को बहुत महत्वपूर्ण रूप से बढ़ता हुआ देखता हूं। मैं आज यहां उनकी उपस्थिति के लिए आंद्रे और रोहन को धन्यवाद देना चाहता हूं और पीडब्ल्यूआर डीयूपीआर इंडिया लीग को लॉन्च करने के लिए उन्हें एक मजेदार और रोमांचक मैच खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं। मैं इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए जॉन्टी रोड्स को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। धन्यवाद, और आइए पिकलबॉल के खेल का जश्न एक साथ मनाएं!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited