PWR DUPR इंडिया लीग के लॉन्च पर टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन बोले- 'हमारा लक्ष्य पिकलबॉल को हर घर तक पहुंचाना है'

PWR DUPR India League के लॉन्च पर टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने पिकलबॉल को हर घर तक पहुंचाने और इसे भारत में मुख्य खेल बनाने की बात कही। उन्होंने इस आयोजन में शामिल होने के लिए आंद्रे अगासी और रोहन बोपन्ना का भी धन्यवाद दिया।

PWR DUPR इंडिया लीग के लॉन्च पर टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन

PWR DUPR India League: भारत की सबसे बड़ी पिकलबॉल लीग की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। इसके शुभारंभ में टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन, दिग्गज टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी, भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और द.अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जॉन्टी रोड्स मौजूद रहे। इस लीग के शुभारंभ पर टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने कहा 'आज आपके सामने खड़े होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है, क्योंकि हम PWR DUPR इंडिया लीग और टूर के शुभारंभ के साथ भारत में पिकलबॉल के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। हम इस लीग के शुभारंभ पर टेनिस के दिग्गज और पिकलबॉल के शौकीन, निवेशक और खिलाड़ी आंद्रे अगासी को पाकर उत्साहित हैं। हम आज हमारे साथ पूर्व विश्व नंबर एक युगल टेनिस खिलाड़ी- भारत के अपने रोहन बोपन्ना भी मौजूद हैं जिन्हें पाकर भी हम उतने ही उत्साहित हैं।'

टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने आगे कहा कि 'मैं इस नए युग के खेल के लिए समर्थन और प्रोत्साहन के उनके दयालु शब्दों के लिए हमारे माननीय केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया का विशेष रूप से आभारी हूं। वे व्यक्तिगत रूप से यहां नहीं आ सके, लेकिन भारत और विदेशों में पिकलबॉल समुदाय के लाभ के लिए उन्होंने एक भाषण रिकॉर्ड करके भेजा है।

विनीत जैन ने आगे कहा कि 'टाइम्स ग्रुप को PWR में एक प्रमुख निवेशक होने पर गर्व है, जो एक शानदार पहल है जो अपने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लीग, टूर इवेंट और रैंकिंग सिस्टम के माध्यम से वैश्विक पिकलबॉल समुदाय को एकजुट करती है।' टाइम्स ग्रूप हमेशा अपने इनोवेशन के लिए और सभी से आगे रहने के लिए जाना जाता है।'

End Of Feed