PWR DUPR India Masters 2024: पुरुष एकल के फाइनल में पहुंचे भारत के अरमान भाटिया, डस्टी बोयर से होगी खिताबी जंग

नई दिल्ली के आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम में गुरुवार को शुरू हुए PWR DUPR India Masters 2024 टूर्नामेंट के पहले दिन पुरुषों की एकल स्पर्धा में भारत के नंबर एक खिलाड़ी अरमान भाटिया फाइनल में पहुंचने में सफल हुए। जानिए कैसा रहा इवेंट के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों को प्रदर्शन?

अरमान भाटिया

मुख्य बातें
  • नई दिल्ली में हुआ PWR DUPR India Masters 2024 का आगाज
  • पुरुष एकल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे भारत के अरमान भाटिया
  • 27 अक्टूबर को होगी अमेरिका के डस्टी बोयर से खिताबी भिड़ंत

नई दिल्ली: आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम में गुरुवार 24 अक्तूबर को शुरू हुए PWR DUPR India Masters 2024 के पहले दिन पुरुषों की एकल स्पर्धा के फाइनल में भारत के नंबर एक पिकलबॉल प्लेयर अरमान भाटिया पहुंच गए हैं। पुरुषों की एकल स्पर्धा के पहले दौर में 16 भारतीय खिलाड़ियों ने शिरकत की थी जिसमें से 9 दूसरे दौर में पहुंचने में सफल हुए। इसके बाद 5 खिलाड़ी आर्यन भाटिया, अमोल रामचंदानी, अरमान भाटिया,आदित्य रुहेला और जोइन पटेल क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे लेकिन सेमीफाइनल में केवल अरमान भाटिया ही पहुंच सके। अरमान ने भारत के खिताबी जीत के अरमानों को जीवित रखते हुए फाइनल में प्रवेश किया जहां उनकी भिड़ंत पहली वरीयता प्राप्त डस्टी बोयर से होगी। पुरुषों की एकल स्पर्धा का फाइनल मुकाबला 27 अक्तूबर को खेला जाएगा।

क्वार्टर फाइनल में मिली आर्यन और अमोल को मात

पुरुष एकल के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत के आर्यन भाटिया को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका के डस्टी बोयर ने 4-11, 11-6, 11-3 के अंतर से मात दी। पहले सेट में पिछड़ने के बाद बोयर मैच अपने नाम करने में सफल रहे। दूसरे क्वार्टर फाइनल में भारत के अमोल रामचंदानी को ऑस्ट्रेलिया के टॉम इवांस के खिलाफ 9-11, 0-11, 4-11 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

सेमीफाइनल में पहुंचे अरमान भाटिया

End Of Feed