Tata Steel 2024: आर. प्रगाननंदा ने फिर किया कमाल, वर्ल्ड चेस चैम्पियन को दी करारी शिकस्त
Tata Steel 2024, Chess Tournament, R Praggnanandhaa vs Ding Liren: भारतीय ग्रेंडमास्टर आर. प्रगाननंदा ने एक बार फिर बड़ा उलटफेर कर जीत हासिल की। 18 साल के चेस खिलाड़ी प्रगाननंदा ने वर्ल्ड चेस चैम्पियन को मात दी।
आर. प्रगाननंदा। (फोटो- Praggnanandhaa Twitter)
Tata Steel 2024, Chess Tournament, R Praggnanandhaa vs Ding Liren: भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रगाननंदा ने एक बार फिर रिकॉर्ड जीत हासिल की। 18 साल के ग्रैंडमास्टर प्रगाननंदा ने टाटा स्टील चेस टूर्नामेंट में वर्ल्ड चैम्पियन और चीन के डिंग लिरेन को शिकस्त दी। यह 2024 का पहला टूर्नामेंट है। शतरंज की दुनिया में पहले से ही खुद को स्थापित कर चुके प्रग्गनानंद ने काले रंग के साथ शुरुआत की। वहीं, लिरेन ने सफेद रंग के साथ प्राग के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे।
तीसरे नंबर पर हैं प्रगाननंदा
टूर्नामेंट में आर. प्रगाननंदा ने अच्छी शुरुआत की। वे 2.5 अंक औश्र 2743 रेटिंग के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, चीने के डिंग लिरेन 2 अंक और 2780 अंक के साथ 9वें नंबर पर हैं। इसके अलावा, भारत के विदित गुजराती 2 अंक और 2742 रेटिंग के साथ 7वें नंबर पर और गुकेश डी 1.5 अंक के साथ 2725 रेटिेग के साथ 10वें नंबर पर हैं। वहीं, नीदरलैंड्स के अनीश गिरी 3.5 अंक और 2749 रेटिंग के साथ टॉप पर हैं।
2023 में टॉप-10 मे रहे थे प्रगाननंदा
युवा ग्रैंडमास्टर आर. प्रगाननंदा का टाटा स्टील 2023 चेस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा था। वे टॉप-10 में रहे थे। प्रगाननंदा 6 अंक और 2684 रेटिंग के साथ 9वें नंबर पर रहे थे। वे टॉप-10 में इकलौते खिलाड़ी रहे थे। वहीं, नीदरलैंड्स के अनीश गिरी 8.5 अंक और 2764 रेटिंग के साथ टॉप पर रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited