Tata Steel 2024: आर. प्रगाननंदा ने फिर किया कमाल, वर्ल्ड चेस चैम्पियन को दी करारी शिकस्त

Tata Steel 2024, Chess Tournament, R Praggnanandhaa vs Ding Liren: भारतीय ग्रेंडमास्टर आर. प्रगाननंदा ने एक बार फिर बड़ा उलटफेर कर जीत हासिल की। 18 साल के चेस खिलाड़ी प्रगाननंदा ने वर्ल्ड चेस चैम्पियन को मात दी।

आर. प्रगाननंदा। (फोटो- Praggnanandhaa Twitter)

Tata Steel 2024, Chess Tournament, R Praggnanandhaa vs Ding Liren: भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रगाननंदा ने एक बार फिर रिकॉर्ड जीत हासिल की। 18 साल के ग्रैंडमास्टर प्रगाननंदा ने टाटा स्टील चेस टूर्नामेंट में वर्ल्ड चैम्पियन और चीन के डिंग लिरेन को शिकस्त दी। यह 2024 का पहला टूर्नामेंट है। शतरंज की दुनिया में पहले से ही खुद को स्थापित कर चुके प्रग्गनानंद ने काले रंग के साथ शुरुआत की। वहीं, लिरेन ने सफेद रंग के साथ प्राग के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे।

तीसरे नंबर पर हैं प्रगाननंदा

टूर्नामेंट में आर. प्रगाननंदा ने अच्छी शुरुआत की। वे 2.5 अंक औश्र 2743 रेटिंग के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, चीने के डिंग लिरेन 2 अंक और 2780 अंक के साथ 9वें नंबर पर हैं। इसके अलावा, भारत के विदित गुजराती 2 अंक और 2742 रेटिंग के साथ 7वें नंबर पर और गुकेश डी 1.5 अंक के साथ 2725 रेटिेग के साथ 10वें नंबर पर हैं। वहीं, नीदरलैंड्स के अनीश गिरी 3.5 अंक और 2749 रेटिंग के साथ टॉप पर हैं।

2023 में टॉप-10 मे रहे थे प्रगाननंदा

युवा ग्रैंडमास्टर आर. प्रगाननंदा का टाटा स्टील 2023 चेस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा था। वे टॉप-10 में रहे थे। प्रगाननंदा 6 अंक और 2684 रेटिंग के साथ 9वें नंबर पर रहे थे। वे टॉप-10 में इकलौते खिलाड़ी रहे थे। वहीं, नीदरलैंड्स के अनीश गिरी 8.5 अंक और 2764 रेटिंग के साथ टॉप पर रहे थे।

End of Article
    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed