Chess World Cup Final: 18 साल के प्रगनानंदा ने फिर रचा इतिहास, नंबर-3 खिलाड़ी को पटखनी देकर फाइनल में पहुंचे
Chess World Cup Final: भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रगनानंदा का चेस के Fide वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन जारी है। प्रगनानंदा ने बड़ा उलटफेर करते हुए टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जगह पक्की कर ली है। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

आर. प्रगनानंदा चाल चलते हुए। (फोटो- ChessBase India Twitter)
Chess World Cup Final: भारत के 18 साल के युवा ग्रैंडमास्टर आर. प्रगनानंदा इतिहास दोहराने से बस एक कदम दूर है। अजरबैजान के बाकू में खेले जा रहे चेस के FIDE वर्ल्ड कप में सोमवार की रात चेन्नई के चेस खिलाड़ी आर. प्रगनानंदा ने बड़ा उलटफेर करते हुए चेस वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में जगह पक्की कर ली। प्रगनानंदा ने सोमवार की दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फैबियानो करूआना को टाई ब्रेक में 3.5-2.5 से शिकस्त दी। अब खिताबी मुकाबले में उनका सामना दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से होगा।
एक बार फिर आमने-सामने होंगे कार्लसन और प्रगनानंदा
संबंधित खबरें
18 साल के युवा ग्रैंडमास्टर आर. प्रगनानंदा और मैग्नस कार्लसन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है। दोनों खिलाड़ी अभी तक कुल 19 बार आमने-सामने हो चुके हैं। इसमें प्रगनानंदा के खिलाफ कार्लसन का पलड़ा भारी है। कार्लसन ने 7 मैच, जबकि प्रगनानंदा ने 5 मुकाबले जीते हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच 6 मैच ड्रॉ रहे हैं।
यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय
आर. प्रगनानंदा चेस वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में पहुंच गए हैं। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड विश्वनाथन आनंद के नाम था।
प्रगनानंदा की बहन भी हैं ग्रैंडमास्टर
ग्रैंडमास्टर आर. प्रगनानंदा को बचपन से चेस खेलने का शौक था। वे 10 साल की उम्र में इंटरनेशनल मास्टर बन गए थे। प्रगनानंदा ऐसा करने वाले उस समय के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे। इसके अलावा प्रगनानंदा 12 साल की उम्र में ग्रैंडमास्टर बन गए थे। वे ऐसा करने वालेउस समय के दूसरे सबसे कम उग्र के खिनाड़ी। प्रगनानंदा की बड़ी बहन आर. वैशाली भी महिला ग्रैंडमास्टर और इंटरनेशनल मास्टर हैं। प्रगनानंदा के पिता टीएनएससी बैंक में कार्यरत हैं और उनकी मां हाउस वाइफ हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

IPL 2025 New Schedule: 17 मई से खेले जाएंगे आईपीएल के बाकी बचे मैच, ऐसा है पूरा शेड्यूल

Virat Kohli Retirement: विराट के टेस्ट से संन्यास के बाद महफूज हुआ सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड

Virat Kohli Retirement: विराट ने एक पीढ़ी को टेस्ट क्रिकेट से प्यार करना सिखाया, उनके जोश और जुनून को ये खेल मिस करेगा

रोहित-विराट संन्यास के बाद अब टीम इंडिया में गंभीर युग की शुरुआत

Virat Kohli Retirement: तेंदुलकर ने सुनाई विराट के साथ धागे के बंधन की कहानी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited