राफेल नडाल ने किया संन्यास का ऐलान, दिग्गजों ने ऐसे तरह किया महान खिलाड़ी के करियर का गुणगान
Rafael Nadal Announce Retirement: लाल बजरी के बादशाह के नाम से विख्यात स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल ने जैसे ही संन्यास का ऐलान किया टेनिस जगत के दिग्गजों ने उनके योगदान की की प्रशंसा करते हुए करियर में अर्जित की अविश्वसनीय उपलब्धियों के लिए शुक्रिया अदा किया।
राफेल नडाल
- राफेल नडाल ने किया टेनिस से संन्यास का ऐलान
- डेविस कप फाइनल्स के दौरान खेलेंगे आखिरी मैच
- करियर में जीते 14 फेंच ओपन सहित कुल 22 ग्रैंड स्लैम खिताब
मैड्रिड: बाईस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रफेल नडाल की गुरुवार को अगले महीने होने वाले डेविस कप फाइनल्स के बाद टेनिस को अलविदा कहने की घोषणा के बाद महान टेनिस खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी। रोजर फेडरर ने कहा,'क्या करियर है, राफा। मैंने हमेशा उम्मीद की थी कि यह दिन कभी नहीं आए। अविस्मरणीय यादों और हमारे पसंदीदा खेल में आपकी सभी अविश्वसनीय उपलब्धियों के लिए धन्यवाद।'
एक पोस्ट नहीं है आपका योगदान बताने को काफी
नोवाक जोकोविच ने इंस्टाग्राम पर लिखा,'राफा, आपके प्रति मेरे सम्मान और हमारे खेल के लिए आपने जो किया है,उसे व्यक्त करने के लिए एक पोस्ट पर्याप्त नहीं है। आपने लाखों बच्चों को टेनिस खेलना शुरू करने के लिए प्रेरित किया है और मुझे लगता है कि यह शायद सबसे बड़ी उपलब्धि है जिसकी कोई भी कामना कर सकता है। आपकी दृढ़ता, समर्पण, लड़ने की भावना दशकों तक सिखाई जाएगी। आपकी विरासत हमेशा बनी रहेगी। हमारी प्रतिद्वंद्विता में मुझे इतनी बार उस सीमा तक धकेलने के लिए धन्यवाद जिसने एक खिलाड़ी के रूप में मुझ पर सबसे अधिक प्रभाव डाला है।'
युवा खिलाड़ियों को दिए सफलता को पचाने के मंत्र
रोलां गैरां पर नडाल ने रिकॉर्ड 14 फ्रेंच ओपन जीते हैं और इसके ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा,'लाखों यादों के लिए 14 धन्यवाद।' शीर्ष रैंकिंग पर काबिज यानिक सिनर ने लिखा,'मैं उन्हें बतौर इंसान जानने के लिए बहुत भाग्यशाली था और वह एक शानदार व्यक्ति हैं। उन्होंने हम युवा खिलाड़ियों को सबक सिखाए हैं। कोर्ट पर कैसे व्यवहार करना है, कोर्ट पर स्थितियों को कैसे संभालना हैं। विनम्र रहना है, सफलता के साथ नहीं बदलना है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited