Brisbane International: एक साल बाद कोर्ट पर लौटे पूर्व नंबर-1 धाकड़ खिलाड़ी राफेल नडाल, दर्ज की पहली जीत

Brisbane International, Rafael Nadal Won First Match: चोट के कारण करीब एक साल बाद कोर्ट पर वापसी करने वाले स्पेन के राफेल नडाल ने शानदार शुरुआत की है। पूर्व नंबर-1 नडाल ने वापसी करते हुए साल के पहले मैच में धाकड़ खिलाड़ी को मात देकर पहली जीत हासिल की। अब उनका ब्रिस्बेन टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला 4 जनवरी को होगा।

राफेल नडाल।

Brisbane International, Rafael Nadal Won First Match: 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रफेल नडाल ने दुनिया के पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी डोमिनिक थिएम को 7-5, 6-1 से हराकर इस वर्ष में पहली जीत दर्ज की। पिछले साल जनवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में बाहर होने के बाद से नडाल ने कोई एकल मैच नहीं खेला है। 37 वर्ष के नडाल ने पहले सेट में सिर्फ छह सहज गलतियां की और तीन ही अंक गंवाये। उन्होंने 89 मिनट में यह मुकाबला जीता।

कूल्हे की चोट के कारण लंबे रिहैबिलिटेशन के बाद लौटे नडाल यहां वाइल्ड कार्ड पर खेल रहे हैं। अन्य मैचों में जर्मनी के यानिका हांफमैन ने पांचवीं वरीयता प्राप्त सेबेस्टियन कोरडा को 7-5, 6-4 से मात दी। महिला वर्ग में 2020 आस्ट्रेलियाई ओपन विजेता सोफिया केनिन ने 113वीं रैंकिंग वाली एरिना रोडियोनोवा को 7-5, 7-6 से हराया।

अमेरिकी ओपन चैंपियन कोको गॉ की शानदार शुरुआत

End Of Feed