French Open 2024: जिस कोर्ट पर थी बादशाहत, वहां पहले राउंड में हारकर बाहर हुए नडाल

French Open 2024, Rafael Nadal vs Alexander Zverev: 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन राफेल नडाल को फ्रेंच ओपन के पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा। नडाल का पहले राउंड में एलेक्जेंडर ज्वेरेव से सामना था, जहां 3-6, 6-7, 3-6 से हार मिली। माना जा रहा है कि 14 बार के चैम्पियन का फ्रेंच ओपन यह आखिरी मैच था।

राफेल नडाल। (फोटो- Roland Garros Twitter)

French Open 2024, Rafael Nadal vs Alexander Zverev: लाल बजरी के बादशाह रहे रफेल नडाल फ्रेंच ओपन के पहले दौर में एलेक्जेंडर ज्वेरेव से 3-6, 6-7, 3-6 से हार गए। माना जा रहा है कि 14 बार के चैम्पियन का फ्रेंच ओपन यह आखिरी मैच था। अपने लंबे और सुनहरे करियर में पहली बार नडाल क्लेकोर्ट पर लगातार दो मैच हारे हैं। फ्रेंच ओपन में पहली बार वह चौथे दौर से पहले बाहर हुए हैं। क्लेकोर्ट पर इस ग्रैंडस्लैम में उनका कैरियर रिकॉर्ड अब 112-4 हो गया है।

नडाल को संभवत: आखिरी बार खेलते देखने के लिए करीब 15000 दर्शक जमा थे, जिन्होंने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया। 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल तीन जून को 38 वर्ष के हो जाएंगे। वह जनवरी 2023 से कूल्हे और पेट की चोटों से जूझ रहे हैं। इस साल उन्होंने 15 मैच खेले और उनका रिकॉर्ड 8-7 का रहा है। चोटों की वजह से उनकी रैंकिंग गिरकर 275वीं हो गई और फ्रेंच ओपन में पहली बार वह गैर वरीय खिलाड़ी थे।

इसी वजह से पहले ही दौर में उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त ज्वेरेव से हुआ, जो 2020 अमेरिकी ओपन उपविजेता रहे, टोक्यो ओलंपिक में गोडल मेडल जीता और पिछले तीन साल में हर बार यहां सेमीफाइनल में पहुंचने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।

End Of Feed